गोल्ड कोस्ट: भारत के पहलवान बजरंग पुनिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में 17वां गोल्ड मेडल डाला. बजरंग ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल के 65 किलोग्राम इवेंट के फाइनल में वेल्स के केन चारिग को मात देकर गोल्ड जीता है. यह उनका कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गोल्ड मेडल है.


बजरंग ने रियो ओलम्पिक के ब्रॉन्ज मेडल विजेता चारिग को 10-1 से मात दी. उन्होंने पहले ही दौर में मुकाबला जीत लिया. भारतीय पहलवान ने शुरुआत से ही अपने प्रतिद्वंद्वी चारिग पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया. उन्होंने चारिग को हाथों से जकड़कर पटका और दो अंक लिए. इसी अवस्था में उन्होंने वेल्स के पहलवान को रोल कर दो अंक और लेते हुए 4-0 की बढ़त बना ली.


इसी शैली और तरीके से बजरंग ने चार अंक और लिए. अंत में बजरंग ने चारिग को चित करते हुए 10 अंक हासिल कर सोना जीता. इस बीच चारिग केवल एक अंक ही ले पाए.


साल 2014 में बजरंग ने ग्लास्गो में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में 61 किलोग्राम इवेंट में करते हुए सिल्वर मेडल जीता था और इस बार वह इन खेलों में अपने मेडल का रंग को बदलने में कामयाब रहे.