नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन अगर भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन को हटा दिया जाए तो अन्य सभी खिलाड़ियों ने अपने ग्रुप मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया. भारत ने आज कुल 11 पदक अपने नाम किए. जिसके बाद भारत मेडल टैली में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद कुल 42 मेडल्स के साथ तीसरे पायदान पर बना हुआ है.


कल का दिन भारतीय एथलीट्स के लिए सबसे बड़ा दिन होने वाला है क्योंकि एक तरफ जहां कई खिलाड़ी पदकों के लिए जद्दोजहद करते नजर आएंगे तो वहीं 7 खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो सिर्फ कल गोल्ड मेडल जीतने के लिए मैदान में उतरेंगे.


मुक्केबाजी में कल महिला 48 किग्रा के फाइनल में एम सी मैरीकॉम का मुकाबला क्रिस्टिना ओहारा से होगा जिसमें मैरीकॉम गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं. तो वहीं स्क्वाश के महिला मिश्रित युगल फाइनल में भी दीपिका पल्लीकल कार्तिक और सौरव घोषाल से भी गोल्ड मेडल की उम्मीद है. अन्य बचे 5 मेडल मुक्केबाजी में पुरूषों के अलग अलग वर्ग किलोग्राम से उम्मीद की जा रही है. तो आईए देखते हैं कि कल के दिन राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का कार्यक्रम क्या होने वाला है तो वहीं कौन से खिलाड़ी पदकों की होड़ में सबसे आगे हैं.


निशानेबाजी :


पुरूष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन क्वालीफिकेशन : चैन सिंह, संजीव राजपूत


पुरूष ट्रैप क्वालीफिकेशन : केनान चेनाई, मानवजीत सिंह संधू


एथलेटिक्स :


पुरूष भाला फेंक फाइनल : नीरज चोपड़ा, विपिन कसाना


पुरूष त्रिकूद फाइनल : अरपिंदर सिंह


पुरूष 1500 मीटर फाइनल : जिनसन जानसन


महिला चार गुणा 400 मीटर रिले फाइनल


पुरूष चार गुणा 400 मीटर रिले फाइनल


हॉकी :


महिला कांस्य पदक मुकाबला : भारत बनाम इंग्लैंड (सुबह छह बजे)


पुरूष कांस्य पदक मुकाबला : भारत बनाम इंग्लैंड (दोपहर ढाई बजे)


मुक्केबाजी :


महिला 48 किग्रा फाइनल : एम सी मैरीकाम बनाम क्रिस्टिना ओहारा (उत्तरी आयरलैंड)


पुरूष 49 किग्रा फाइनल : अमित पांघल बनाम याफई गलाल (इंग्लैंड)


पुरूष 52 किग्रा फाइनल : गौरव सोलंकी बनाम ब्रैंडन इरविन (उत्तरी आयरलैंड)


पुरूष 60 किग्रा फाइनल : मनीष कौशिक बनाम हैरी गरसाइड (आस्ट्रेलिया)


पुरूष 75 किग्रा फाइनल : विकास कृष्ण बनाम विल्फ्रेड डियूडोन (कैमरन)


पुरूष 91 किग्रा से अधिक फाइनल : सतीश कुमार बनाम फ्रेजर क्लार्क (इंग्लैंड)


कुश्ती :


महिला 62 किग्रा : साक्षी मलिक बनाम बर्थे एमिलीन


महिला 50 किग्रा : विनेश फोगाट बनाम जिनेसिस मीसीनेई


पुरूष 86 किग्रा क्वार्टरफाइनल : सोमवीर बनाम कोको ताईबोनतानगारवा


पुरूष 125 किग्रा : सुमित बनाम एमबिएंगा क्लोड


बैडमिंटन :


पुरूष युगल सेमीफाइनल : सात्विक रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम सचिन डियास और बुवानेका गुनेथीलेका (श्रीलंका)


पुरूष एकल सेमीफाइनल : के श्रीकांत बनाम राजीव ओसेफ (इंग्लैंड), एच एस प्रणय बनाम ली चोंग वेई (मलेशिया)


महिला एकल सेमीफाइनल : साइना नेहवाल बनाम गिलमौर क्रिस्टी (स्काटलैंड), पी वी सिंधू बनाम मिशेल ली (कनाडा)


महिला युगल सेमीफाइनल : एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा बनाम चोऊ मेई कुआन और हु विवियन (मलेशिया)


मिश्रित युगल सेमीफाइनल : सात्विक रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा बनाम एलिस माकस और लौरेंस स्मिथ (इंग्लैंड)


टेबल टेनिस :


मिश्रित युगल सेमीफाइनल : अचंत शरत कमल और मौमा दास बनाम गाओ निंग और यू मिंग यू (सिंगापुर)


मिश्रित युगल सेमीफाइनल : जी साथियान और मनिका बत्रा बनाम लियम पिचफोर्ड और हो टिन टिन (इंग्लैंड),


महिला एकल सेमीफाइनल : मनिका बत्रा बनाम फेंग तियानवेई


पुरूष एकल सेमीफाइनल : अचंत शरत कमल बनाम कादरी अरूणा (नाइजीरिया)


पुरूष युगल कांस्य पदक मैच : हरमीत देसाई और सानिल शेट्टी बनाम पांग यू एन कोयन और को शाओ फेंग इथन (सिंगापुर)


पुरूष युगल फाइनल : अचंत शरत कमल और जी साथियान बनाम पॉल ड्रिंक हॉल और लियम पिचफोर्ड (इंग्लैंड)


स्क्वाश :


महिला युगल सेमीफाइनल : जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल कार्तिक बनाम लौरा मसारो और सारा जिन पेरी (इंग्लैंड)


महिला मिश्रित युगल फाइनल : दीपिका पल्लीकल कार्तिक और सौरव घोषाल बनाम डोना उरूकुहाट और कैमरून पिल्ले (आस्ट्रेलिया)