गोल्ड कोस्ट: भारतीय खिलाड़ियों का 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में सोमवार को पांचवें दिन भारत ने बैडमिंटन, निशानेबाजी और टेबल टेनिस में गोल्ड पर कब्जा जमाया. यानि पांचवे दिन भारत की झोली में तीन गोल्ड आए. वहीं निशानेवाजी में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में मेहुली घोष को सिलवर और अपूर्वी चंदेला को ब्रॉन्ज मेडल मिला.
एथलेटिक्स
पुरूष ऊंची कूद: तेजस्विन शंकर पांचवें स्थान पर रहे.
महिला 400 मीटर हीट्स: पूवाम्मा राजू माचेत्तिरा पांचवें, हिमा दास तीसरे स्थान पर रहीं.
पुरूष 400 मीटर: मोहम्मद अनस फाइनल में पहुंचे.
पुरूष गोलाफेंक फाइनल: तेजिंदर सिंह आठवें स्थान पर रहे.
महिला 10,000 मीटर फाइनल: सूर्या लोगनाथन 13वें स्थान पर रहीं.
बैडमिंटन
मिश्रित टीम स्पर्धा फाइनल: भारत ने मलेशिया को 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीता.
मुक्केबाजी
पुरूष 60 किलोग्राम वर्ग क्वार्टर फाइनल में मनीष कौशिक ने माइकल अलेक्जेंडर को 4-0 से शिकस्त दी.
पुरूष 52 किलोग्राम वर्ग क्वार्टर फाइनल में गौरव सोलंकी ने अकिमोस अन्नंग अमफियाह को 5-0 से पराजित किया.
लान बॉल
महिला युगल: भारत ने वेल्स को 20-16 से हराया
महिला ट्रिपल सेक्सनल प्ले: फिजी ने भारत को 23-15 से शिकस्त दी.
पुरूष एकल सेक्सनल प्ले : कृष्णा जाल्सो ने सेफास कितवाकि किमानि को 21-12 से मात दी.
निशानेबाजी
पुरूष 10 मीटर एयर पिस्टल: जीतू राय को गोल्ड मेडल, ओम मिथरवाल को ब्रॉन्ज मेडल
महिला 10 मीटर एयर पिस्टल: मेहुली घोष को सिलवर और अपूर्वी चंदेला को ब्रॉन्ज मेडल
पुरूष स्कीट: स्मित सिंह छठे स्थान पर रहे, शीराज शेख ने क्वालीफाई नहीं किया.
तैराकी
पुरूष 50मीटर फ्रीस्टाइल: वीरधवल खाडे अपनी हीट में छठे स्थान पर रहे.
पुरूष 200मीटर बैकस्ट्रोक: श्रीहरि नटराज अपनी हीट में छठे स्थान पर रहे.
टेबल टेनिस
पुरूष टीम फाइनल: भारत ने नाइजीरिया को हराकर गोल्ड मेडल जीता.
वेट लिफ्टिंग
पुरूष 105 किलोग्राम : प्रदीप सिंह ने सिलवर मेडल जीता.
पुरूष 105 किलोग्राम से अधिक: गुरदीप सिंह चौथे नंबर पर रहे.
महिला 90 किलोग्राम से अधिक: पूर्णिमा पांडे छठे स्थान पर रही.
महिला 90 किलोग्राम : लालछानहिमि अंतिम स्थान पर रही.