नई दिल्ली: 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को हुए मुकाबले में भारत ने टेबल टेनिस में सिंगापुर को हराकर इतिहास रच दिया. ऐसा पहली बार हुआ था जब भारत ने टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल मिला जीता. इस जीत में अगर किसी खिलाड़ी का योगदान सबसे ज्यादा रहा तो वो मनीका बत्रा थीं. मनीका ने अपने चौथे और निर्णायक मुकाबले में भारत को मेडल दिलाया.
दिल्ली सरकार देगी 14 लाख रुपये
जीत के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार कहा कि दिल्ली सरकार ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रमंडल खेलों में टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल जीतने के लिए मनिका बत्रा को 14 लाख रुपये देकर पुरस्कृत करेगी.
मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार की खेल नीति के तहत मनिका को पुरस्कार दिया जाएगा.
सिसोदिया ने कहा कि नीति के तहत राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ी को 14 लाख रुपये जबकि रजत पदक जीतने वाले को 10 लाख रुपये दिए जाते हैं. तो वहीं कास्य पदक जीतने वाले को छह लाख रुपये दिए जाते हैं.
मनिका ने सिंगापुर को हराकर रचा था इतिहास
आपको बता दें कि रविवार को मनिका ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धा में अपने दोनों एकल मुकाबले जीतकर सिंगापुर के खिलाफ भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. उनके शानदार प्रदर्शन के सहारे भारत ने सिंगापुर को 3-1 से हराकर ऐतिहासिक स्वर्ण जीता था.