CWG 2018: गौरव सोलंकी ने गोल्डन पंच से जीता सोना
गौरव का यह कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला मेडल है. इससे पहले शनिवार को ही मैरी कॉम ने भारत को मुक्केबाजी में पहला गोल्ड मेडल दिलाया था.
गोल्ड कोस्ट: भारत के मुक्केबाज गौरव सोलंकी ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन शनिवार को मुक्केबाजी में देश को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया है. गौरव ने पुरुषों की बॉक्सिंग के 52 किलोग्राम इवेंट के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड के ब्रेंडन इरवाइन को 4-1 से मात देते हुए गोल्ड हासिल किया.
गौरव का यह कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला मेडल है. इससे पहले शनिवार को ही मैरी कॉम ने भारत को मुक्केबाजी में पहला गोल्ड मेडल दिलाया था.
पहले राउंड में गौरव पूरी तरह से हावी रहे. उन्होंने अपने बाएं जैब से अच्छे अंक जुटाए और इरवाइन को परेशान किया. दूसरे राउंड में गौरव और ज्यादा आक्रामक हो गए और उन्होंने लगातार पंच मारते हुए इरवाइन पर दबाव बनाए रखा. इस राउंड में जैब के अलावा गौरव ने कुछ अच्छे अपरकट का इस्तेमाल भी किया. इरवाइन काउंटर तो कर रहे थे, लेकिन ज्यादा सफल नहीं हो पा रहे थे. आखिरी राउंड में गौरव ने और बेहतर प्रदर्शन किया और इरवाइन को आक्रमण नहीं करने दिया.