CWG 2018: गोल्ड मेडल जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को सरकार देगी डेढ़ करोड़ रूपये
हरियाणा के खिलाड़ियों ने इन खेलों में कुल 22 मेडल अपने नाम किए जिसमें 9 गोल्ड, 6 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
![CWG 2018: गोल्ड मेडल जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को सरकार देगी डेढ़ करोड़ रूपये cwg 2018: haryana government to give 1.5 crore rupees to its gold medalists winners CWG 2018: गोल्ड मेडल जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को सरकार देगी डेढ़ करोड़ रूपये](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/15181729/DajiD1nX0AAHKPc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारत ने गोल्ड कोस्ट में रविवार को समाप्त हुए 21 वें कॉमनवेल्थ खेलों में कुल 66 मेडल्स अपने नाम किए. इनमें 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा. तो वहीं इसी के साथ हरियाणा सरकार ने कॉमनवेल्थ में 22 मेडल जीतने वाले अपने एथलीट्स को शुभकामनाएं दी हैं. आपको बता दें कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने इन खेलों में कुल 22 मेडल अपने नाम किए जिसमें 9 गोल्ड, 6 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
सरकार देगी डेढ़ करोड़ रूपये
कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को राज्य सरकार ने डेढ़ करोड़ रूपये पुरस्कार राशि देने की आज यहां घोषणा की. हरियाणा के खेलमंत्री अनिल विज ने यह घोषणा करते हुए राज्य के 22 पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी.
सिल्वर मेडल विजेताओं को 75 लाख रुपये और गोल्ड मेडल विजेताओं को 50 लाख रूपये का ईनाम दिया जाएगा.
निशानेबाजी में भारत के नयी सनसनी अनीश भानवाल (15) और मनु भाकर (16) भी हरियाणा से आते है.
विज ने कहा , ‘‘ यह बड़ी उपलब्धि है , उन्होंने देश और राज्य को गौरवान्वित किया है. राष्ट्रमंडल खेलों में हरियाणा के 38 खिलाड़ियों ने देश का प्रतिनिधित्व किया था.
विज ने कहा , ‘‘ राज्य सरकार हर स्वर्ण पदक विजेता को श्रेणी ए , रजत पदक विजेता को श्रेणी बी और कांस्य पदक विजेता को श्रेणी सी वर्ग में नौकरी देगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)