एक्सप्लोरर
Advertisement
CWG 2018 बैडमिंटन: श्रीलंका के बाद अब भारत ने पाकिस्तान को 5-0 से हराया
करारा स्पोर्ट्स एरीना में गुरूवार को खेले गए ग्रुप- ए में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए पहला दिन शानदार रहा. एक तरफ वेटलिफ्टिंग में जहां भारत की तरफ से गुरुराजा और मीराबई ने गोल्ड मेडल जीत कर अपनी पहचान बनाई. तो वहीं दूसरी तरफ भारत की पुरुष और महिला टेबिल टेनिस टीम ने जीत के साथ आगाज किया. जिसके बाद अब बारी थी भारतीय बैडमिंटन टीम की.
करारा स्पोर्ट्स एरीना में गुरूवार को खेले गए ग्रुप- ए में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. इस दूसरे ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान की टीम को पांचों मुकाबले में हराते हुए 5-0 से जीत हासिल की.
वहीं इससे पहले ग्रुप- ए में शामिल श्रीलंका को भारत ने 5-0 से हराया था. इस मैच में सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने मिश्रित युगल वर्ग में मुहम्मद इरफान सईद भाटी और पलवाशा बशीर की पाकिस्तानी जोड़ी को सीधे गेमों में 21-10, 21-13 से हराया.
वहीं पुरूष एकल में विश्व नंबर-2 किदांबी श्रीकांत ने पाकिस्तान के मुराद अली को 21-16, 22-20 से मात देकर जीत हासिल की और भारतीय टीम को 2-0 से आगे किया. जबकि महिला एकल वर्ग के तीसरे मुकाबले में दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपनी पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी माहूर शाहजाद को सीधे गेमों में 21-7, 21-11 से हराकर भारत को 3-0 की बढ़त दे दी.
आपको बता दें कि शुक्रवार को भारतीय टीम का अंतिम मैच स्कॉटलैंड से होगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement