गोल्ड कोस्ट: भारतीय महिला पहलवान किरण ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के आठवें दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. किरण ने महिलाओं की 76 किलोग्राम कुश्ती इवेंट में ब्रॉन्ज के लिए हुए मुकाबले में मॉरिशस की कातुओस्किया परिधावेन को 10-0 से मात दी.
किरण ने पहले ही राउंड में शिकंजा कसते हुए 6-0 से बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद, उन्होंने मॉरिशस की पहलवान को नीचे पटकर पलटते हुए दो अंक और हासिल किए.
किरण ने तकनीक में लगातार अंक हासिल किए और परिधावेन को संभलने का भी मौका नहीं दिया और अंत में 10-0 से जीत हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया.
कॉमनवेल्थ गेम्स में आज का दिन भारत के रेसलर्स के ही नाम रहा. राहुल ने 57 किलोग्राम कुश्ती इवेंट में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. वहीं बबीता कुमारी ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया.