एक्सप्लोरर
Advertisement
LIVE UPDATE: फाइनल में ली चोंग वी से हारे किदांबी श्रीकांत, भारत के खाते में 19वां सिल्वर
गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में आज का दिन भारत के लिए खास रहने वाला है. देश की दो बड़ी शटलर पीवी सिंधु और साइना नेहवाल गोल्ड के लिए आमने-सामने हैं.
मैच का LIVE UPDATE:
मैन्स डबल बैडमिंटन फाइनल
# बैडमिंटन के मेन्स डबल्स फाइनल में इंग्लैंड के एलिस और लैनग्रिज के हाथों हारे सात्विक और चिराग, भारत के खाते में आया 20वां सिल्वर मेडल.
वुमेन्स डबल स्क्वैश फाइनल
# वुमेन्स डबल स्क्वैश फाइनल में हारी जोशना चिनप्पा और दीपिका पाल्लीकल की जोड़ी.
# हारने के बावजूद इन दोनों स्टार्स ने भारत के खाते में डाला सिल्वर मेडल.
बैडमिंटन मेन्स सिंगल फाइनल: किदांबी श्रीकांत vs ली चोंग वी (21-19, 14-21, 14-21) तीसरा गेम: (ली चोंग ने जीता गोल्ड मेडल) मेन्स सिंगल फाइनल में ली चोंग वी से हारे किदांबी श्रीकांत, भारत के खाते में 19वां सिल्वर. # 20-14 से आगे हुए ली चोंग वी, मैच लगभग श्रीकांत के हाथ से गया. # 11-5 से आगे चल रहे हैं ली चोंग वी. # 7-1 से मजबूत बढ़ाकर खेल रहे हैं ली चोंग. # तीसरे गेम में ज्यादा अग्रेसिव होकर खेल रहे हैं मलेशिया के स्टार ली चोंग. दूसरा गेम: (ली चोंग ने जीता दूसरा गेम) दूसरे गेम में ली चोंग की धमाकेदार वापसी, किदांबी श्रीकांत ने 14-21 से गंवाया दूसरा गेम. # ली चोंग का दूसरे गेम पर दबदबा, 20-14 की मजबूत बढ़त बनाई. # पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे गेम में 16-13 से आगे हैं ली चोंग. # लगातार दबदबा कायम रखते हुए ली चोंग वे ने दूसरे गेम में बढ़त बना रखी है. # दूसरा गेम हुआ शुरू, ली चोंग ने बनाई बढ़त. पहला गेम: (किदांबी ने जीता पहला गेम) बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए किदांबी श्रीकांत ने 21-19 से जीता पहला गेम. # एक बार फिर मुकाबले में 19-17 से आगे हुए किदांबी. # एक बार फिर मलेशिया के ली चोंग की वापसी. दोनों खिलाड़ी 14-14 की बराबरी पर. # किंदाबी ने मुकाबले में बनाई शानदार बढ़त, 10-7 से आगे. # किदांबी श्रीकांत का बेहतरीन कमबैक, मुकाबला 7-7 की बराबरी पर. # श्रीकांत की बेहतरीन वापसी. 5-4 से की वापसी. # 5-0 से पिछड़ने के बाद किदांबी श्रीकांत ने खोला अपना खाता, हासिल किया पहला प्वॉइंट. # ली चोंग की बेहतरीन शुरूआत, 5-0 की बढ़त बनाई. # मेन्स सिंगल फाइनल में किदांबी श्रीकांत का मुकाबला शुरू.
दूसरा गेम: ( साइना ने जीता पहला गेम) #GC18 वुमेन्स सिंगल फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु को हराकर साइना नेहवाल ने जीता गोल्ड मेडल. भारत के खाते में 26वां गोल्ड और 17वां सिल्वर. # मैच पॉइंट मिलने के बाद साइना नेहवाल ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए पिछड़ने के बावजूद जीता फाइनल मुकाबला. # बेहद रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों खिलाड़ी 21-21 की बराबरी पर. # एक बार फिर पीवी सिंधु ने दिखाया कमाल, फिर से 18-14 से मुकाबले में बनाई बड़ी बढ़त. # 11-8 से पिछड़ने के बाद साइना नेहवाल ने दिखाया अपना अनुभव, 14-15 से सिंधु की बराबरी करने को तैयार. # दूसरे गेम में आधे मैच के बाद सिंधु पड़ रही हैं साइना पर भारी, बनाई 11-8 की बढ़त. # साइना ने भी खोला खाता. # दूसरे गेम में पहले सिंधु ने खोला खाता.
पहला गेम: ( साइना ने जीता पहला गेम) # पहले गेम में साइना ने सिंधु को 21-18 से हराया. # 20-15 से पिछड़ने के बाद एक बार फिर से सिंधु की दमदार वापसी. 20-18 हुआ मैच. # पहले गेम में 14-10 से लीड कर रही हैं साइना नेहवाल. # शुरूआती मैच में सिंधु पर साइना की बढ़त. # भारत की सुपर शटलर पीवी सिंधु और साइना नेहवाल के बीच शुरू हुई गोल्ड की टक्कर.
गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में आज का दिन भारत के लिए खास रहने वाला है. देश की दो बड़ी शटलर पीवी सिंधु और साइना नेहवाल गोल्ड के लिए आमने-सामने हैं. 22 साल की ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता सिंधू एड़ी में खिंचाव के कारण मिक्स्ड टीम इवेंट में नहीं खेल सकी थी. उन्होंने सेमिफाइनल में डिफेंडिंग चैम्पियन मिशेले लि को 26 मिनट में 21-18, 21-8 से हरा कर फाइनल का टिकट कटाया वहीं दुनिया की पूर्व नंबर वन खिलाड़ी साइना ने 2014 की सिल्वर मेडल विजेता क्रिस्टी गिलमोर को 21-14, 18-21, 21-17 से मात दी. दोनों के फाइनल में पहुंचने से भारत का गोल्ड और सिल्वर पक्का हो गया है. सेमीफाइनल मुकाबली जीतने के बाद सिंधू ने कहा, ‘‘मैं काफी कंसिसटेंट थी. हालांकि पहला गेम काफी करीबी रहा लेकिन दूसरे गेम में मैंने अच्छी बढ़त बना ली और मजबूती से पकड़ बनाए रखी. यह मेरे लिए अच्छा मुकाबला रहा जो दो ही गेम में खत्म हो गया.’’ 2010 दिल्ली खेलों की चैम्पियन साइना और 2014 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता सिंधू पिछले साल नवंबर में सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में आमने सामने थी जिसमें साइना ने जीत दर्ज की थी. गोल्ड कोस्ट में दसवां दिन: इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का 10वां दिन भारत के लिए शानदार रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 8 गोल्ड, पांच सिल्वर और चार ब्रॉन्ज सहित कुल 17 मेडल जीते. 25 गोल्ड मेडल के साथ भारत मेडल टैली में तीसरे नंबर पर बना हुआ है. सबसे ज्यादा 72 गोल्ड जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है, जबकि 42 गोल्ड के साथ इंग्लैंड दूसरे पायदान पर है. 10वें दिन भारतीय बॉक्सरों का जलवा रहा उन्होंने तीन गोल्ड और तीन सिल्वर देश के लिए जीते.
बैडमिंटन मेन्स सिंगल फाइनल: किदांबी श्रीकांत vs ली चोंग वी (21-19, 14-21, 14-21) तीसरा गेम: (ली चोंग ने जीता गोल्ड मेडल) मेन्स सिंगल फाइनल में ली चोंग वी से हारे किदांबी श्रीकांत, भारत के खाते में 19वां सिल्वर. # 20-14 से आगे हुए ली चोंग वी, मैच लगभग श्रीकांत के हाथ से गया. # 11-5 से आगे चल रहे हैं ली चोंग वी. # 7-1 से मजबूत बढ़ाकर खेल रहे हैं ली चोंग. # तीसरे गेम में ज्यादा अग्रेसिव होकर खेल रहे हैं मलेशिया के स्टार ली चोंग. दूसरा गेम: (ली चोंग ने जीता दूसरा गेम) दूसरे गेम में ली चोंग की धमाकेदार वापसी, किदांबी श्रीकांत ने 14-21 से गंवाया दूसरा गेम. # ली चोंग का दूसरे गेम पर दबदबा, 20-14 की मजबूत बढ़त बनाई. # पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे गेम में 16-13 से आगे हैं ली चोंग. # लगातार दबदबा कायम रखते हुए ली चोंग वे ने दूसरे गेम में बढ़त बना रखी है. # दूसरा गेम हुआ शुरू, ली चोंग ने बनाई बढ़त. पहला गेम: (किदांबी ने जीता पहला गेम) बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए किदांबी श्रीकांत ने 21-19 से जीता पहला गेम. # एक बार फिर मुकाबले में 19-17 से आगे हुए किदांबी. # एक बार फिर मलेशिया के ली चोंग की वापसी. दोनों खिलाड़ी 14-14 की बराबरी पर. # किंदाबी ने मुकाबले में बनाई शानदार बढ़त, 10-7 से आगे. # किदांबी श्रीकांत का बेहतरीन कमबैक, मुकाबला 7-7 की बराबरी पर. # श्रीकांत की बेहतरीन वापसी. 5-4 से की वापसी. # 5-0 से पिछड़ने के बाद किदांबी श्रीकांत ने खोला अपना खाता, हासिल किया पहला प्वॉइंट. # ली चोंग की बेहतरीन शुरूआत, 5-0 की बढ़त बनाई. # मेन्स सिंगल फाइनल में किदांबी श्रीकांत का मुकाबला शुरू.
दूसरा गेम: ( साइना ने जीता पहला गेम) #GC18 वुमेन्स सिंगल फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु को हराकर साइना नेहवाल ने जीता गोल्ड मेडल. भारत के खाते में 26वां गोल्ड और 17वां सिल्वर. # मैच पॉइंट मिलने के बाद साइना नेहवाल ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए पिछड़ने के बावजूद जीता फाइनल मुकाबला. # बेहद रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों खिलाड़ी 21-21 की बराबरी पर. # एक बार फिर पीवी सिंधु ने दिखाया कमाल, फिर से 18-14 से मुकाबले में बनाई बड़ी बढ़त. # 11-8 से पिछड़ने के बाद साइना नेहवाल ने दिखाया अपना अनुभव, 14-15 से सिंधु की बराबरी करने को तैयार. # दूसरे गेम में आधे मैच के बाद सिंधु पड़ रही हैं साइना पर भारी, बनाई 11-8 की बढ़त. # साइना ने भी खोला खाता. # दूसरे गेम में पहले सिंधु ने खोला खाता.
पहला गेम: ( साइना ने जीता पहला गेम) # पहले गेम में साइना ने सिंधु को 21-18 से हराया. # 20-15 से पिछड़ने के बाद एक बार फिर से सिंधु की दमदार वापसी. 20-18 हुआ मैच. # पहले गेम में 14-10 से लीड कर रही हैं साइना नेहवाल. # शुरूआती मैच में सिंधु पर साइना की बढ़त. # भारत की सुपर शटलर पीवी सिंधु और साइना नेहवाल के बीच शुरू हुई गोल्ड की टक्कर.
गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में आज का दिन भारत के लिए खास रहने वाला है. देश की दो बड़ी शटलर पीवी सिंधु और साइना नेहवाल गोल्ड के लिए आमने-सामने हैं. 22 साल की ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता सिंधू एड़ी में खिंचाव के कारण मिक्स्ड टीम इवेंट में नहीं खेल सकी थी. उन्होंने सेमिफाइनल में डिफेंडिंग चैम्पियन मिशेले लि को 26 मिनट में 21-18, 21-8 से हरा कर फाइनल का टिकट कटाया वहीं दुनिया की पूर्व नंबर वन खिलाड़ी साइना ने 2014 की सिल्वर मेडल विजेता क्रिस्टी गिलमोर को 21-14, 18-21, 21-17 से मात दी. दोनों के फाइनल में पहुंचने से भारत का गोल्ड और सिल्वर पक्का हो गया है. सेमीफाइनल मुकाबली जीतने के बाद सिंधू ने कहा, ‘‘मैं काफी कंसिसटेंट थी. हालांकि पहला गेम काफी करीबी रहा लेकिन दूसरे गेम में मैंने अच्छी बढ़त बना ली और मजबूती से पकड़ बनाए रखी. यह मेरे लिए अच्छा मुकाबला रहा जो दो ही गेम में खत्म हो गया.’’ 2010 दिल्ली खेलों की चैम्पियन साइना और 2014 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता सिंधू पिछले साल नवंबर में सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में आमने सामने थी जिसमें साइना ने जीत दर्ज की थी. गोल्ड कोस्ट में दसवां दिन: इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का 10वां दिन भारत के लिए शानदार रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 8 गोल्ड, पांच सिल्वर और चार ब्रॉन्ज सहित कुल 17 मेडल जीते. 25 गोल्ड मेडल के साथ भारत मेडल टैली में तीसरे नंबर पर बना हुआ है. सबसे ज्यादा 72 गोल्ड जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है, जबकि 42 गोल्ड के साथ इंग्लैंड दूसरे पायदान पर है. 10वें दिन भारतीय बॉक्सरों का जलवा रहा उन्होंने तीन गोल्ड और तीन सिल्वर देश के लिए जीते.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion