गोल्ड कोस्ट: आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के मौसम खत्री को फ्रीस्टाइल में पुरुषों के 97 किलोग्राम इवेंट के फाइनल में हार झेलनी पड़ी. मौसम को दक्षिण अफ्रीका के मार्टिन एरासमस ने करारी शिकस्त दी जिसके कारण भारतीय खिलाड़ी को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.
पहले राउंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ने 12 टेक्निकल प्वाइंट हासिल किए जबकि मौसम केवल दो अंक ही अर्जित कर पाए. इससे पहले गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में मौसम ने एक कड़े मुकाबले में नाइजीरिया के सोसो टामाराउ को हराया था.
दो राउंड तक चले इस मुकाबले में मासूम ने 10-7 से जीत दर्ज की थी. भारतीय खिलाड़ी ने दोनों राउंड में पांच-पांच अंक अर्जित किए थे जबकि टामाराउ पहले राउंड में 2 और दूसरे राउंड में 5 अंक ही हासिल कर पाए.
भारत के रेसलर्स की लिए आज का दिन शानदार रहा है. भारत को बजरंग पूनिया ने गोल्ड मेडल दिलाया है, जबकि पूजा को सिल्वर और दिव्या को ब्रॉन्ज मेडल मिला है.