गोल्ड कोस्ट: नीरज चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन शनिवार को भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाला है. नीरज ने पुरुषों के जेवलिन थ्रो इवेंट में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता. वहीं इसी इवेंट में एक और भारतीय विपिन कशाना पांचवें स्थान पर रहे.


नीरज ने फाइनल में 86.47 मीटर की दूरी तय करते हुए सोना हासिल किया. इवेंट का सिल्वर मेडल आस्ट्रेलिया के हेमिश पीकॉक के नाम रहा, जिन्होंने 82.59 की दूरी तय की. ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 82.20 की दूरी तय कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में सफल रहे. विपिन ने 77.87 की दूरी तय करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया.


इससे पहले आज का दिन भारत के बॉक्सर्स के नाम रहा. भारत ने बॉक्सिंग में आज 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीते. वहीं फ्री स्टाइल और शूटिंग में भी भारत को दो गोल्ड मेडल मिले.