नई दिल्ली: गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उसे न्यूजीलैंड के हाथों 3-2 से हार का मुंह देखना पड़ा.


सातवें मिनट में हुआ पहला गोल


न्यूजीलैंड के लिए ह्यूगो इंग्लिश ने सातवें मिनट, स्टीफन जेनेस ने 13वें मिनट व मार्कस चाइल्ड ने 40वें मिनट में गोल किए. भारत की तरफ से हरमनप्रीत ने 29वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल कर भारत का खाता खोला. दूसरा गोल हरमनप्रीत ने 57वें मिनट में किया.


कांस्य पदक अभी भी हाथ में


भारतीय टीम हालांकि कांस्य पदक की दौड़ में बनी हुई. आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में जो टीम हारेगी, भारत उससे कांस्य पदक के लिए भिड़ेगा. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड हॉकी के फाइनल में पहुचंने वाली पहली टीम बन गई है.


CWG में भारत की झोली में अभी तक कुल 42 मेडल्स


राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन भारत की झोली में अभी तक 11 पदक आ चुके हैं. तो वहीं अगर कुल मेडल्स की बात की जाए तो भारत 42 मेडल्स के साथ आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद मेडल टैली में तीसरे नंबर पर बना हुआ है.


पहलवान बजरंग पुनिया ने भारत को 17 वां गोल्ड मेडल दिलाया तो वहीं 15 साल के अनीश ने रैपिड पिस्टल में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया. अनीष से पहले तेजस्विनी सावंत ने 50 मीटर रायफल थ्री पिस्‍टल में भारत को 16वां गोल्‍ड दिलाया था.


अगर सिल्वर की बात की जाए तो अंजुम मोदगील ने शूटिंग में सिल्वर अपने नाम किया. जबकि टेबल टेनिस में मनिका बत्रा और मौमा दास की जोड़ी विजय रही. तो वहीं महिला पहलवान पूजा ढांडा फाइनल में हार गई और उन्हें सिल्वर मेडल मिला.


वहीं बॉक्सिंग में मोहम्मद, मनोज और नमन ने जहां ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया जबकि कुश्ती में दिव्या काकरण को ब्रॉन्ज मेडल मिला.