नई दिल्ली: 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में रविवार को हुए मिश्रित टीम स्पर्धा में भारतीय बैडमिंटन टीम भले ही अपना पहला मैच हार गई हो. लेकिन फिर टीम ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और देश को मेडल की उम्मीद जताई. साइना नेहवाल अभी तक के अपने बेस्ट फॉर्म में थी जिसके चलते भारत ने सेमीफाइनल में सिंगापुर को 3-1 से मात दी.


महिला एकल वर्ग के चौथे मैच में लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने सिंगापुर की जिया मिन येओ को 21-8,21-15 से मात देकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया.


सोचा न था सिंगापुर इतनी कड़ी टक्कर देगी


जीत के बाद सायना नेहवाल ने कहा कि, '' हमें उम्मीद थी कि हम फाइनल में खेलेंगे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमें सिंगापुर की टीम से इतनी कड़ी टक्कर मिलेगी. साइना ने आगे कहा कि, '' मैं खुश हूं कि मैंने आज मैच खेला और अपनी टीम को एक विनिंग प्वाइंट दिलाया.''





वहीं सिंगापुर के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने मिश्रित युगल के पहले मैच में जीत हासिल कर भारत को अच्छी शुरुआत दी.

सात्विक और अश्विनी की जोड़ी ने दी बढ़त


सात्विक और अश्विनी की जोड़ी ने सिंगापुर की योंग काई टैरी ही की जोड़ी को 22-20, 21-18 से मात देकर भारत को 1-0 की बढ़त दी.
इसके बाद, वर्ल्ड नम्बर-2 किदांबी श्रीकांत ने कीन येव लोह को 37 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-17, 21-14 से मात देकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया.


पुरुष युगल में खेले गए तीसरे मैच में सात्विक और चिराग शेट्टी को हार का सामना करना पड़ा. सिंगापुर के योंग काई और डेनी बावा क्रिस्टाना ने सात्विक और चिराग को 17-21, 21-19, 21-12 से मात देकर स्कोर 2-1 कर लिया.