CWG 2018: साक्षी मलिक ने मजबूत डिफेंस के दम पर जीता ब्रॉन्ज
साक्षी ने यह मुकाबला अपने मजबूत डिफेंस के दम पर 6-5 से जीता.
गोल्ड कोस्ट: रियो ओलम्पिक की ब्रॉन्ड मेडल विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन शनिवार को ब्रॉन्ड मेडल पर कब्जा जमाया है. साक्षी ने महिलाओं की फ्री स्टाइल कुश्ती के 62 किलोग्राम इवेंट के मुकाबले में न्यूजीलैंड की टेलर फोर्ड को मात देकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
साक्षी ने यह मुकाबला अपने मजबूत डिफेंस के दम पर 6-5 से जीता. अंतिम राउंड में टेलर ने साक्षी को पटक दिया था, लेकिन इस दिग्गज पहलवान ने अपने डिफेंस के कारण टेलर को जरूरी अंक नहीं लेने दिए और महज एक अंक के अंतर से ब्रॉन्ज पर कब्जा किया.
इससे पहले साक्षी मलिक को सुबह हुए सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. साक्षी सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार की वजह से गोल्ड जीतने की रेस से बाहर हो गई थी. मेडल के लिहाज से 10वां दिन भारत के लिए बेहद ही खास रहा है. बॉक्सिंग में भारत को 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मिले हैं, जबकि शूटिंग, कुश्ती और जेवलिन थ्रो में भारत ने 3 गोल्ड जीते हैं.