गोल्ड कोस्ट: भारतीय पहलवान सुमित मलिक ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरूषों के 125 किलो फ्रीस्टाइल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है. फाइनल में सुमित के नाइजीरिया के सिनिवी बोल्टिक चोट के कारण मुकाबला नहीं कर सके.


सुमित ने पाकिस्तान के तैयब रजा को 10-4 से हराया था. सुमित ने शुरुआत में बढत बना ली थी लेकिन रजा ने वापसी करते हुए अंतर 2-3 का कर दिया. सुमित ने हालांकि इसके बाद उसे वापसी का मौका नहीं दिया. जवाबी हमलों की बरसात करके उसने जीत दर्ज की.


इससे पहले सुमित ने कनाडा के कोरे जारविस को हराया था. शुरुआत में 0-2 से पीछे चल रहे सुमित ने 3-3 से बराबरी की. इसके बाद आखिरी क्षणों में दबाव बनाकर 6-4 से जीत दर्ज की.


रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक नाइजीरिया की अमीनत अदेनियि से 3-6 से हार गईं. वह गोल्ड के मुकाबले से बाहर हो गई लेकिन अभी भी ब्रॉन्ज जीत सकती हैं.


विनेश फोगाट आस्ट्रेलिया की रूपिंदर कौर को हराकर 50 किलो फ्रीस्टाइल के फाइनल में पहुंच गई. वहीं सोमवीर ने 86 किलो फ्रीस्टाइल रेपेचेस में आस्ट्रेलिया के जेडेन लारेंस को 7 . 0 से हराया. अब वह ब्रॉन्ज के लिये खेलेंगे.