CWG 2018: नया रिकॉर्ड बनाकर तेजस्विनी सावंत ने जीता गोल्ड, अंजुम को मिला सिल्वर
इसी इवेंट में भारत की एक अन्य बेटी अंजुम मोदगिल ने दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल जीता है.
गोल्ड कोस्ट: भारतीय महिला निशानेबाज तेजस्विनी सावंत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की झोली में 15वां गोल्ड मेडल डाला है. तेजस्विनी ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल पोजीशन-3 के फाइनल में पहला स्थान हासिल कर गोल्ड पर कब्जा जमाया और इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड भी बनाया.
इसी इवेंट में भारत की एक अन्य बेटी अंजुम मोदगिल ने दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल जीता है. तेजस्विनी ने कुल 457.9 अंक हासिल करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया, वहीं अंजुम ने 455.7 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीता. स्कॉटलैंड की सियोनेड मिकतोश को 444.6 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ है.
21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में तेजस्विनी सावंत का ये दूसरा गोल्ड मेडल है. भारत पदक तालिका में 15 गोल्ड मेडल जीतकर तीसरे पायदान पर बना हुआ है. पदक तालिका में सबसे ज्यादा गोल्ड जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहले और इंग्लैंड दूसरे पायदान पर है.