नई दिल्ली: गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21 वें राष्ट्रमंडल के 7 वें दिन भारत का प्रदर्शन शानदार रहा. भारत ने 7 वें दिन एक गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए. इसी के साथ भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों में 24 मेडल पर अपना कब्जा कर लिया है. 12 स्वर्ण पदक के साथ भारत तीसरे स्थान पर है. निशानेबाजी में जहां श्रेयसी ने भारत को स्वर्ण पदक दिलाया तो वहीं ओम मिथरवाल और अंकुल मित्तल ने भारत की झोली में दो ब्रॉन्ज मेडल डाले. कल गोल्ड कोस्ट भारत का आठवां दिन है जिसके कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं.
हॉकी : महिला सेमीफाइनल : भारत बनाम आस्ट्रेलिया
एथलेटिक्स :
महिला हेप्टाथलन (100 मी बाधा दौड़ , ऊंची कूद , गोला फेंक , 200 मी ) : पूर्णिमा हेम्बराम
पुरूष त्रिकूद क्वालीफाइंग राउंड : ए वी राकेश बाबू और अर्पिंदर सिंह
महिला लंबी कूद फाइनल : नयना जेम्स और नीना वराकिल
महिला चक्का फेंक फाइनल : सीमा पूनिया और नवजीत कौर ढिल्लों
बैडमिंटन :
मिश्रित युगल राउंड 16 :
सात्विक रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा बनाम साई क्रिस्टन और याकुरा नाइल
प्रणव चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी बनाम क्रिसनांता डैनी बावा और वोंग जिया यिंह
महिला एकल राउंड 16 :
रूतविका गाडे बनाम जिया मिन यिओ
पीवी सिंधू बनाम सुनान यु वेंडी चेन
साइना नेहवाल बनाम जेसिका लि
पुरूष एकल राउंड 16 :
एच एस प्रणय बनाम एंथोनी जो
किदाम्बी श्रीकांत बनाम निलुका करूणारत्ने
पुरूष युगल राउंड 16 :
सात्विक रंकीरेड्डी और चिराग चंद्रशेखर शेट्टी बनाम लुबा आतिश और पॉल क्रिस्टोफर जीन
महिला युगल राउंड 16
एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा बनाम ओंग रेन ने और वोंग जिया यिंग
टेबल टेनिस :
महिला युगल राउंड 16
सुतिर्था मुखर्जी और पूजा सहस्रबुद्धे बनाम कैरे चार्लोट और थामस चोले
मनिका बत्रा और मौमा दास बनाम कापूगिकियाना हंसनी और मदुरंगी इशारा
मिश्रित युगल राउंड 16
अचंत शरत कमल और मौमा दास बनाम डेविड मैकबीथ और कैली सिबले
ज्ञानशेखरन साथिया और मनिका बत्रा बनाम मेदजुगोराक मार्को और कोटे एलिसिया
सानिल शंकर शेट्टी और मधुरिका पाटकर बनाम तौकूरी रिकेश और हो काऊ एलोडी
महिला एकल राउंड 16
मनिका बत्रा बनाम ट्रेसी फेंग
मधुरिका पाटकर बनाम कैली सिबले
मौमा दास बनाम टिन टिन हो
पुरूष एकल राउंड 16
अचंत शरत कमल बनाम हेमिंग हु
हरमीत देसाई बनाम ची फेंग लियोंग
ज्ञानशेखरन साथियान बनाम सेगुन टोरियोला
पुरूष युगल राउंड 16
अचंता शरत और ज्ञानशेखरन साथियान बनाम जयसिंघा बुवानेका और रानासिंघा इमेश
हरमीत देसाई और सानिल शंकर शेट्टी बनाम पॉल मैकक्रीरी और एशले रोबिनसन
महिला टीटी 6-10 एकल ग्रुप
मैत्रेयी सरकार बनाम एनजी फेलिसिटी पिकार्ड
वैष्णवी सुतार बनाम आंद्रिया मैकडोनेल
कुश्ती :
महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा नोर्डिक :
बबीता कुमारी बनाम सैमुअल बोस
पुरूष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा :
राहुल अवारे बनाम जार्ज राम
पुरूष फ्रीस्टाइल 74 किग्रा :
सुशील कुमार बनाम जेवोन बेलफॉर
स्क्वाश :
पुरूष युगल पूल एफ
विक्रम मल्होत्रा और रमित टंडन बनाम अर्नस्ट जोम्बाला और यूसिफ मनसारे
मिश्रित युगल राउंड 16
दीपिका पल्लीकल कार्तिक और सौरव घोषाल बनाम ऐफा अजमान और संजय सिंह
जोशना चिनप्पा और हरिंदर संधू बनाम अमांडा लैंडर्स - मर्फी और जैक मिलर