कॉमनवेल्थ गेम्स में जारी है भारत का स्वर्णिम दौर, 11 गोल्ड के साथ अबतक जीते 21 मेडल
गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आज छठा दिन है और रोजाना भारत की तरफ से कोई न कोई खिलाड़ी भारत के लिए मेडल लेकर आ रहा है. अभी तक भारतीय खिलाड़ियों ने राष्ट्रमंडल खेलों में 11 गोल्ड, 4 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज अपने नाम कर चुके हैं. वहीं अन्य खिलाड़ियों से भी आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. तो आईए नजर डालते हैं कि किन खिलाड़ियों ने अपने कैटेगरी ने शानदार प्रदर्शन किया है. टेबल टेनिस पुरूष वर्ग में भारतीय टीम ने नाइजीरिया को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा में मलेशिया को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने सिंगापुर को 3-1 से हराकर इतिहास रच दिया. वहीं भारत को सांतवा गोल्ड दिलाया.
भारत के आर. वेंकट राहुल ने 85 किलो वर्ग कैटिगरी में भारत की झोली में चौथा गोल्ड डाला.
पुरुषों के 77 किलोग्राम कैटेगरी में सतीश कुमार शिवलिंगम ने गोल्ड मेडल हासिल किया.
वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू के बाद नई कैटेगरी में उतरी संजीता चानू ने भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया.
महिला वेटलिफ्टर पूनम यादव ने 69 किलोवर्ग भार स्पर्धा में भारत को पांचवां गोल्ड मेडल दिलाया.
प्रदीप सिंह (105 किलो) राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण के करीब पहुंचे लेकिन समोआ के सानेले माओ से कड़ी टक्कर के बाद उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.
सबसे शानदार रहा भारत का पहला स्वर्ण पदक जहां 48 किलोग्राम हैवीवेट कैटेगरी में मीराबाई चानू ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया.
भारत को पहला पदक पी गुरुराजा ने दिलाया. जहां उन्होंने वेटलिफ्टिंग में 56 किलोग्राम के हैवीवेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीताया.
वेटलिफ्टिंग मुकाबले में दीपक लाठेर ने 69 किग्रा कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
विकास ठाकुर ने भारत को पुरुषों के 94 किग्रा भार वर्ग में एक और कांस्य पदक दिलाया.
पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ओम मिथरवाल ने ब्रॉन्ज पर निशाना साधा.
मेहुली घोष को कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 10.9 के आखिरी शॉट के बाद मुकाबले को शूटऑफ तक ले जाने के बावजूद सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
10 मीटर एयर पिस्टल में 16 साल की मनु भाकर ने देश के लिए छठा गोल्ड मेडल जीता.
बेलमोंट शूटिग सेंटर में आयोजित पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में जीतू ने सोना जीता.
हीना ने इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में भी रजत पदक जीता था जिसमें मनु भाकर को गोल्ड मिला था.
हीना ने मंगलवार को महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पीला तमगा जीतकर निशानेबाजी में भारत को तीसरा गोल्ड दिलाया.
10 मीटर एयर राइफल के महिला वर्ग में अपूर्वी चंदेला ने भारत की झोली में ब्रान्ज मेडल डाला.
पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रवि कुमार ने कांस्य पदक अपने नाम किया.
पैरा पावरलिफ्टिंग में सचिन चौधरी ने भी अपनी कैटेगिरी में भारत के लिए कांस्य पदक जीता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -