Commonwealth Games 2022 India vs Australia: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन हो चुका है. इसमें महिला क्रिकेट का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक तरीके से 9 रनों से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ताहलिया मैक्ग्रा कोरोना वायरस संक्रमित होने के बावजूद खेलीं. रिपोर्ट की मानें तो इसमें आयोजन समिति ने भी कंगारू टीम का साथ दिया. इससे पहले हॉकी मैच में भी घड़ी को लेकर विवाद हो गया था.


ईएसपीएन क्रिकइंफो पर छपी एक खबर के मुताबिक ताहलिया मैक्ग्रा फाइनल से ठीक पहले कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं. उनमें कोरोना वायरस के हल्के लक्षण भी थे. इसके बावजूद भी मैक्ग्रा को मैच में उतरने की इजाजत दे दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें आयोजन समिति ने कंगारू टीम का साथ दिया और आपत्ति नहीं जताई. मैक्ग्रा के कोविड पॉजिटिव होने की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम भी खतरे में खेली.


इससे पहले हॉकी मैच के दौरान भी एक विवाद हुआ, जिसको लेकर आयोजन समिति ने माफी मांगी थी. दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला हॉकी का मैच खेला गया. इसम मुकाबले में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से रिजल्ट आना था. इस दौरान भारतीय टीम ने पेनल्टी बचा लिया. लेकिन तभी रेफरी ने कहा कि घड़ी नहीं चल रही थी. इसलिए ऑस्ट्रेलिया को फिर से मौका दिया जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया 3-0 से हार गई.


गौरतलब है कि 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंगम में किया गया. इसमें भारत ने 22 गोल्ड मेडल जीते. इसके साथ-साथ 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते.


यह भी पढ़ें : CWG 2022: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इन खेलों में रचा इतिहास, जानें किसे-किसे मिला मेडल


CWG 2022: PV Sindhu ने 8 साल बाद लिया बदला, जानें कैसे मिशेल को फाइनल में दी करारी शिकस्त