Avinash Sable Silver Medal Steeplechase: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का नवां दिन भी भारत के लिए अब तक अच्छा रहा. टीम इंडिया ने खबर लिखने तक दो सिल्वर मेडल जीत लिए हैं. शनिवार को पहला मेडल प्रियंका गोस्वामी ने दिलाया. उन्होंने 10 किलोमीटर रेस वॉक में यह मेडल जीता. जबकि भारत को दूसरा सिल्वरअविनाश साबले ने दिलाया. उन्होंने 3000 मीटर स्टीपलचेज में शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि वे गोल्ड मेडल से चूक गए.
अविनाश इससे पहले कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन इस बार उनके लिए कॉमनवेल्थ गेम्स बेहद खास रहा. अविनाश ने इस बार अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 8 मिनट 11.20 सेकेंड का समय लिया. इस तरह उन्होंने सिल्वर मेडल जीता. हालांकि वे गोल्ड से चूक गए. इस खेल में केन्या ने गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता.
गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने खबर लिखने तक कुल 28 मेडल जीत लिए हैं. वह मेडल लिस्ट में पांचवें स्थान पर है. टीम इंडिया ने 9 गोल्ड, 10 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. भारत को खेल के 9वें दिन अभी भी कई खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी.
यह भी पढ़ें : CWG 2022: मुक्केबाज अमित पंघाल भी फाइनल में पहुंचे, जाम्बिया के बॉक्सर को दी एकतरफा शिकस्त
IND vs WI: फिनिशर की भूमिका को लेकर दिनेश कार्तिक ने दी प्रतिक्रिया, बताया क्यों है सबसे मुश्किल काम