CWG 2022: भारत की मनप्रीत कौर और सकीना खातून पावर लिफ्टिंग स्पर्धा के महिला लाइटवेट फाइनल में चौथे और पांचवें स्थान पर रहते हुए मेडल से चूक गईं. मनप्रीत ने अपने पहले प्रयास में 87 और दूसरे प्रयास में 88 किग्रा वजन उठाया लेकिन तीसरे प्रयास में 90 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहीं. मनप्रीत को 89.6 अंक मिले. दूसरी तरफ सकीना पहले प्रयास में 90 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहीं लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने इस वजन को उठा लिया. उनका 93 किग्रा का तीसरा प्रयास नाकाम रहा. उन्हें 87.5 अंक मिले.


इंग्लैंड की जो न्यूसन ने 101 किग्रा के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से 102.2 अंक जुटाकर स्वर्ण पदक जीता. उनकी हमवतन ओलीविया ब्रूम ने 111 किग्रा के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से 100 अंक जुटाकर रजत पदक जीता.


कीनिया की हेलेन वाविरा कारियुकी ने 97 किग्रा के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से 98.5 अंक के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. पावरलिफ्टिंग में भार उठाने पर शरीर के वजन के अनुसार अंक मिलते हैं. समान वजन उठाने पर शारीरिक रूप से कम वजन वाले खिलाड़ी को दूसरे की तुलना में अधिक अंक मिलेंगे.


सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय पुरुष हॉकी टीम


2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में वेल्स को 4-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. भारतीय टीम ने पांचवीं बार कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. इससे पहले टीम इंडिया 1998, 2010, 2014 और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंची थी. वहीं 2010 और 2014 में भारतीय टीम फाइनल में भी पहुंची थी.  


सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय हॉकी टीम को इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी. वेल्स के खिलाफ इस मैच में भारत के हरमनप्रीत ने तीन गोल दागे. उन्होंने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में दूसरी बार हैट्रिक लगाई. 


ये भी पढ़ें-


CWG 2022: वेल्स को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय पुरुष हॉकी टीम, हरमनप्रीत ने फिर लगाई हैट्रिक


CWG 2022: बर्मिंघम आने के लिए सिल्वर मेडल विजेता तूलिका मान ने घटाया था 30 किलो वजन, कोच ने किया खुलासा