Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंगम में किया जा रहा है. इसमें भारतीय महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. उसे ऑस्ट्रेलिया ने पेनाल्टी शूट आउट में हराया. इस मुकाबले के भारतीय फैन्स निराश हैं और उन्होंने टीम के साथ चीटिंग का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई पोस्ट किए गए हैं. ट्विटर पर चीटिंग नाम से एक हैशटैग भी ट्रेंड कर रहा है.
दरअसल सेमीफाइनल मुकाबले में फुल टाइम तक दोनों ही टीमें एक-एक की बराबरी पर रहीं. इसके बाद मुकाबले का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से किया जाना था.यहां भारतीय टीम को ऑफीशियल गलती का नुकसान उठाना पड़ा.
टीम इंडिया की कप्तान और गोलकीपर सविता पूनिया ने पहला पेनाल्टी शूटआउट बचा लिया. इसके ठीक बाद रेफरी ने बताया कि शॉट के दौरान घड़ी शुरू नहीं थी. लिहाजा ऑस्ट्रेलिया को दोबारा पहला शॉट मारने का मौका मिलेगा. यहीं मैच का रूख बदल गया. इसके बाद भारतीय टीम की खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर सकीं. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने तीनों प्रयासों में तीन गोल कर डाले. टीम इंडिया जिस तरह से सेमीफाइनल से बाहर हुई उसको लेकर फैन्स काफी नाराज हैं.
यह भी पढ़ें : CWG 2022 Wrestling: आज फिर कुश्ती में बरसेंगे मेडल, ये 6 भारतीय पहलवान लगाएंगे गोल्ड पर दांव