Mirabai Chanu: भारत में कितना बदला वेटलिफ्टिंग का खेल? मीराबाई चानू ने दिया यह जवाब
CWG 2022: मीराबाई चानू ने हाल ही में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिलाओं के 49 kg भारवर्ग वेटलिफ्टिंग में गोल्ड जीता है. वह टोक्यो ओलंपिक में भी पदक जीतने में सफल रहीं थीं.
Mirabai Chanu on Weightlifting: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth games 2022) की गोल्ड मेडलिस्ट वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) का कहना है कि पहले भारत में लोग वेटलिफ्टिंग स्पोर्ट्स के बारे में नहीं जानते थे अब इस खेल में अच्छी संख्या में खिलाड़ी हिस्सा लेने लगे हैं. मीराबाई ने यह बात शनिवार को पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात के बाद कही.
पीएम मोदी ने शनिवार को अपने निवास स्थान पर कॉमनवेल्थ गेम्स से लौटे भारतीय खिलाड़ियों की मेजबानी की. इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बर्मिंघम में भारत का गौरव बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया. बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने 22 गोल्ड समेत कुल 61 पदक जीते. भारत यहां मेडल टैली में चौथे स्थान पर रहा.
इस मुलाकात के बाद मीराबाई चानू ने कहा, 'पीएम मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जाने से पहले भी हम लोगों से बात की थी. इससे हमें बर्मिंघम में भारत के लिए बेहतर करने की प्रेरणा मिली.' मीराबाई ने इस दौरान भारत में वेटलिफ्टिंग स्पोर्ट्स में आए बदलाव पर भी बात रखी. उन्होंने कहा, 'पहले लोग वेटलिफ्टिंग के बारे में नहीं जानते थे. अब बड़ी संख्या में खिलाड़ी इस खेल में हिस्सा ले रहे हैं.'
201 kg वजन उठाकर जीता था सोना
मीराबाई ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिलाओं के 49kg भारवर्ग वेटलिफ्टिंग में गोल्ड जीता. उन्होंने यहां स्नैच में 88kg वजन उठाकर अपना पर्सनल बेस्ट रिकॉर्ड बनाया और फिर क्लीन एंड जर्क में भी 113kg वजन उठाकर अच्छी लीड हासिल कर ली. कुल मिलाकर मीराबाई ने 201kg वजन उठाते हुए गोल्ड मेडल जीता. इससे पहले वह पिछले साल हुए टोक्यो ओलंपिक में भी पदक जीतने में सफल रहीं थीं.
यह भी पढ़ें...