Hussamuddin Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंगम में हो रहा है. इसके चौथे दिन भारतीय बॉक्सर मोहम्मद हुसामुद्दीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने बांग्लादेश के सलीम को 5-0 से हराया. हुसामुद्दीन ने मेन्स 54-57 केजी वर्ग के फिदरवेट मुकाबले में  जीत हासिल की. यह राउंड 16 का मैच था. अहम बात यह है कि उनसे ठीक पहले भारतीय बॉक्सर अमित पंघल ने भी अपने मुकाबले में जीत हासिल की है. 


मोहम्मद हुसामुद्दीन ने सलीम के खिलाफ शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त बनाए रखी. उन्होंने पहले और दूसरे राउंड में खतरनाक प्रदर्शन करते हुए ज्यादा पॉइंट्स लिए और इसके बाद इसे तीसरे राउंड भी बरकरार रखा. हुसामुद्दीन को पांचों जजों ने 30-30 पॉइंट्स दिए हैं. जबकि सलीम इस मामले में पिछड़ गए. हुसामुद्दीन ने इस जीत के साथ ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.


हुसामुद्दीन ने अपनी जीत को लेकर कहा, ''हमने पहले ही सोचा था कि ज्यादा फंसना नहीं है, मारना है और निकल जाना है. आपको पहले 30 सेकेंड में ही पता चल जाता है कि सामने वाला बॉक्सर कैसा है और कैसे खेलेगा. मैं पहले राउंड से ही जीत रहा था. लेकिन इसके बाद बचते-बचते खेल रहा था, मारना था और निकल जाना था. मुझे इस बार पूरी उम्मीद है कि गोल्ड मेडल जीतूंगा.''


यह भी पढ़ें : CWG 2022: एकतरफा मुकाबला जीतकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचे अमित पंघाल, वनुआटू के बॉक्सर को हराया


CWG 2022: भयानक हादसे का शिकार होने से बचे भारतीय साइकिलिस्ट विश्वजीत, जानें कैसा था मंजर