CWG 2022: भारत ने लॉन बाउल्स में जीता सिल्वर मेडल, फाइनल में हार का करना पड़ा सामना
India Lawn Bowls Silver Medal: भारत ने लॉन बाउल्स सिल्वर मेडल जीता. उसे फाइनल में नॉर्थन आयरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
Commonwealth Games 2022 Silver Medal Lawn Bowls: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का 9वां दिन भारत के लिए बेहतरीन रहा. भारत ने लॉन बाउल्स सिल्वर मेडल जीता. उसे फाइनल में नॉर्थन आयरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जबकि नॉर्थन आयरलैंड ने भारत को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. भारतीय टीम में सुनील बहादुर (लीड), नवनीत सिंह (सेंकेड), चंदन कुमार सिंह (थर्ड) और दिनेश कुमार (स्किप) शामिल थे.
फाइनल मैच में उत्तरी आयरलैंड ने शुरुआत 4 एंड तक मजबूत बढ़त बनाए रखी. टीम ने पहले एंड में 2, दूसरे में 5, तीसरे में 6 और चौथे में 7 पॉइंट्स हासिल किए.इसके बाद पांचवें एंड में भारत ने खाता खोलते हुए पहला पॉइंट हासिल किया. इसी तरह टीम इंडिया ने 10 एंड्स 5 अंक हासिल कर लिए. इसके बाद भारत को पॉइंट्स नहीं मिले. जबकि नॉर्थन आयरलैंड ने 10वें एंड तक 12 अंक हासिल कर लिए. अंत में यह मैच नॉर्थन आयरलैंड ने 18-5 से जीत लिया.
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को करीबी मुकाबले में 13-12 से मात देकर कम से कम रजत पदक पक्का कर दिया था. इससे पहले महिला टीम ने मंगलवार को भारत को इस स्पर्धा का ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाया था.
Historic 🥈 for 🇮🇳's Men's Fours Team 🤩
— SAI Media (@Media_SAI) August 6, 2022
Team India wins 🥈in the final of #LawnBowls Men's Team event - Sunil, Navneet, Chandan & Dinesh vs Northern Ireland
Great Work Team👍
Let's #Cheer4India 🇮🇳#India4CWG2022 pic.twitter.com/2EpK1P9FM3
यह भी पढ़ें : CWG 2022: सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चटाई धूल, गोल्ड की तरफ मज़बूती से बढ़ाया कदम