CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, कुश्ती मैच को रोककर खाली कराया गया स्टेडियम
CWG 2022: पहले दौर में भारत के बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने जीत हासिल की. दोनों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
![CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, कुश्ती मैच को रोककर खाली कराया गया स्टेडियम CWG 2022: Major security lapse during Commonwealth Games, stadium vacated after stopping wrestling match CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, कुश्ती मैच को रोककर खाली कराया गया स्टेडियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/05/773673dc261de70c9b1e6b0f1645da0d1659698500_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CWG 2022: बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान सुरक्षा में चूक के चलते कुश्ती के मुकाबले रोक दिए गए हैं. वहीं पूरा स्टेडियम भी खाली करा दिया गया है. ताजा जानकारी के मुताबि, अब कुश्ती के फाइनल मुकाबले भी देरी से होंगे. पहले दौर में भारत के बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने जीत हासिल की. दोनों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
We're taking a short pause for a safety check and will resume action once we receive the go-ahead. #WrestleBirmingham
— United World Wrestling (@wrestling) August 5, 2022
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने ट्वीट कर कहा, "हम सुरक्षा जांच के लिए कुछ समय के लिए खेलों को रोक रहे हैं। अनुमति मिलने के बाद फिर से खेले शुरू होंगे." ताजा जानकारी के अनुसार कुश्ती के मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:15 बजे मुकाबले फिर से शुरू होंगे.
Wrestling will resume in one hour. We'll restart at 12:15 (local time 🏴). We apologize, wrestling fans. https://t.co/pXwoUiQyey
— United World Wrestling (@wrestling) August 5, 2022
कुश्ती में दीपक पूनिया और बजरंग पूनिया जीते
कुश्ती में भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया. बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया, दोनों ने ही अपने पहले मुकाबलों में जीत दर्ज की. बजरंग ने नॉरू के लॉवे बिंघम को 4-0 से मात दी, वहीं दीपक पूनिया ने न्यूजीलैंड के मैथ्यू को 10-0 से हरा दिया.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)