CWG 2022: बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान सुरक्षा में चूक के चलते कुश्ती के मुकाबले रोक दिए गए हैं. वहीं पूरा स्टेडियम भी खाली करा दिया गया है. ताजा जानकारी के मुताबि, अब कुश्ती के फाइनल मुकाबले भी देरी से होंगे. पहले दौर में भारत के बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने जीत हासिल की. दोनों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने ट्वीट कर कहा, "हम सुरक्षा जांच के लिए कुछ समय के लिए खेलों को रोक रहे हैं। अनुमति मिलने के बाद फिर से खेले शुरू होंगे." ताजा जानकारी के अनुसार कुश्ती के मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:15 बजे मुकाबले फिर से शुरू होंगे.
कुश्ती में दीपक पूनिया और बजरंग पूनिया जीते
कुश्ती में भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया. बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया, दोनों ने ही अपने पहले मुकाबलों में जीत दर्ज की. बजरंग ने नॉरू के लॉवे बिंघम को 4-0 से मात दी, वहीं दीपक पूनिया ने न्यूजीलैंड के मैथ्यू को 10-0 से हरा दिया.
यह भी पढ़ें-