CWG 2022: बॉक्सिंग में मोहम्मद हुसामुद्दीन ने जीता ब्रॉन्ज, भारत की झोली में आया 36वां पदक
CWG 2022: 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में 9वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने कई मेडल अपने नाम किए. बॉक्सिंग में मोहम्मद हुसामुद्दीन ने ब्रॉन्ज जीता.
![CWG 2022: बॉक्सिंग में मोहम्मद हुसामुद्दीन ने जीता ब्रॉन्ज, भारत की झोली में आया 36वां पदक CWG 2022: Mohammad Husamuddin won bronze in boxing, India bagged 36th medal CWG 2022: बॉक्सिंग में मोहम्मद हुसामुद्दीन ने जीता ब्रॉन्ज, भारत की झोली में आया 36वां पदक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/0b163c0da8ef5275da4e2138e9f8bfca1659811524_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammad Hussamuddin Wins Bronze: बर्मिंघम में खेले जा रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया. कुश्ती में जहां मेडल की बारिश हुई. वहीं अन्य स्पर्धाओं में भी भारतीय एथलीट्स पदक जीतने में कामयाब रहे. बॉक्सिंग में भारत के मोहम्मद हुसामुद्दीन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
बॉक्सिंग में पुरुषों के 57 किग्रा (फेदरवेट) वर्ग के सेमीफाइनल में भारत के मोहम्मद हुसामुद्दीन हार गए हैं. घाना के जोसेफ कॉमी ने उन्हें 4-1 से हराया. इस हार के बाद हुसामुद्दीन को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है.
भारतीय महिला पहलवान पूजा सिहाग ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. उन्होंने फ्रीस्टाइल 76 किलो वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की नाओमी डी ब्रुईन को 11-0 से हराया. इस तरह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 9वें दिन भारतीय पहलवानों का बोलबाला रहा. वहीं, इससे पहले भारतीय पहलवान नवीन कुमार ने फ्रीस्टाइल 74 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
नवीन कुमार ने पाकिस्तान के मुहम्मद शरीफ ताहिर को हराया
भारतीय पहलवान नवीन कुमार ने पाकिस्तान के मुहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से हराया. भारत कुश्ती में अब तक 6 गोल्ड मेडल जीत चुका है. इससे पहले भारत के पहलवान रवि दहिया ने गोल्ड मेडल जीता. दरअसल, वह पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं. भारत के स्टार पहलवान रवि कुमार दहिया ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों मे मेडल जीता है. उनका पहला मेडल ही गोल्ड है. रवि ने फ्रीस्टाइल 57 किलो वर्ग के फाइनल में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो विल्सन को 10-0 से हराया.
विनेश फोगाट ने जीता गोल्ड
भारत की सीनियर पहलवान विनेश फोगाट ने तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने फ्रीस्टाइल 53 किलो में श्रीलंका की चामोडया केशानी को हराया. विनेश ने यह मैच 4-0 से अपने नाम किया. उन्होंने 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किलो और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 50 किलो वर्ग में भी गोल्ड मेडल जीता था.
रवि दहिया ने भी जीता गोल्ड
भारत के स्टार पहलवान रवि कुमार दहिया ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों मे मेडल जीता है. उनका पहला मेडल ही गोल्ड है. रवि ने फ्रीस्टाइल 57 किलो वर्ग के फाइनल में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो विल्सन को 10-0 से हराया. भारत का कुश्ती में यह चौथा गोल्ड मेडल है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)