Murali Sreeshankar Win Silver On Long Jump: पुरुष लॉन्ग जंप में भारत के मुरली श्रीशंकर ने कमाल कर दिया. उन्होंने ट्रैक एंड फील्ड में सिल्वर मेडल जीता. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का यह 19वां पदक है. श्रीशंकर ने पुरुष लॉन्ग जंप के फाइनल में 8.08 मीटर के बेस्ट जंप के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया.
भारत के लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने भारत को ट्रैक एंड फील्ड में दूसरा पदक दिलाया है. श्रीशंकर ने मेन्स लॉन्ग जंप के फाइनल में 8.08 मीटर के बेस्ट जंप के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसके साथ श्रीशंकर कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में लॉन्ग जंप इवेंट में भारत के लिए मेडल जीतने वाले भारत के पहले पुरुष एथलीट बन गए हैं.
मुरली श्रीशंर से पहले महिलाओं में पूर्व एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज और प्रज्यूषा मलाइखल पदक जीत चुकी हैं. अंजू बॉबी ने 2002 राष्ट्रमंडल खेलों में लॉन्ग जंप में कांस्य और प्रज्यूषा ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था.
गौरतलब है कि यह बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में ट्रैक एंड फील्ड में भारत का दूसरा मेडल है. इससे पहले तेजस्विन शंकर ने हाई जंप में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
फाइनल में मेडल से चूके अनीस याहिया
भारत के एक और एथलीट मोहम्मद अनीस याहिया फाइनल में मेडल जीतने से चूक गए. वह 6 प्रयासों के बाद 7.97 के बेस्ट अटैम्प्ट के साथ पांचवें नंबर पर रहे. याहिया ने पहले तीन अटैम्प्ट में 7.72 मीटर का बेस्ट अटैम्प्ट किया.हालांकि, उनका पहला प्रयास फाउल रहा. वहीं दूसरे प्रयास में उन्होंने 7.65 मीटर का जंप लगाया. इसके बाद तीसरे में उन्होंने 7.72 मीटर का जंप लगाया. चौथे अटैम्प्ट में याहिया ने 7.74 मीटर और पांचवें अटैम्प्ट 7.58 मीटर और छठे अटैम्प्ट में 7.97 मीटर का जंप लगाया.
ये भी पढ़ें-