Neeraj Chopra On Arshad Nadeem, CWG 2022: बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार को भाला फेंक में पाकिस्तान के अरशद नीदम ने गोल्ड मेडल हासिल किया. अरशद ने 90.18 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड पर कब्जा किया. इसके साथ ही उन्होंने भारत के नीरज चोपड़ा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. अरशद के गोल्ड जीतने पर नीरज चोपड़ा का रिएक्शन आया है. बता दें कि चोटिल होने की वजह से नीरज चोपड़ा बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले सके थे. 


गोल्ड जीतने के बाद अरशद नदीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "अल्लाह के करम और आप सब की दुआओं से 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में 91.18 मीटर के साथ गोल्ड." अरशद के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए नीरज चोपड़ा ने कहा, "बधाई अरशद भाई. गोल्ड मेडल और 90 मीटर क्रॉस करके गेम रिकॉर्ड बनाने के लिए. आगे के टूर्नामेंट के लिए ऑल द बेस्ट."






5वें प्रयास में अरशद ने किया गोल्ड पर कब्जा


कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अरशद ने जैवलिन थ्रो फाइनल में अपने 5वें प्रयास में 90.18 मीटर की दूसरी तय कर गोल्ड पर कब्जा किया. इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स को हराया जो 88.64 मीटर की दूसरी के साथ दूसरे नंबर पर रहे.


चोट के कारण नीरज चोपड़ा ने नहीं लिया हिस्सा


बता दें कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान नीरज चोपड़ा चोटिल (ग्रोइन स्ट्रेन) हो गए थे. वहीं 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने से सिर्फ कुछ दिन पहले ही उन्होंने हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था. इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद नीरज चोपड़ा निराश थे और उन्होंने फैंस से भी माफी मांगी थी.


CWG 2022: टेबल टेनिस में भारत को मिला एक और मेडल, साथियान गणानाशेखरन ने ब्रॉन्ज पर किया कब्जा


Lakshya Sen Profile: जानिए कौन हैं 20 साल के लक्ष्य सेन जिन्होंने भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता 20 गोल्ड