Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंगम में किया जा रहा है. इसका 10वां दिन टीम इंडिया के लिए बेहद खास रहा. भारत ने रविवार को गोल्ड और सिल्वर मेडल के साथ-साथ ब्रॉन्ज मेडल भी जीता. भारत के संदीप कुमार ने मेन्स 10000 मीटर रेस वॉक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. उन्होंने फाइनल में अपना अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंट भी दिया. हालांकि वे गोल्ड से चूक गए. इस मुकाबले में कनाडा के इवन डुन्फी ने गोल्ड जीता.


संदीप पहले 1000 मीटर तक नंबर एक पर बने रहे. इसके बाद वे 2000 मीटर की रेस तक 2 स्थान पिछड़कर तीसरे नंबर पर चले. वहीं 3000 मीटर की रेस तक तीसरे तक ही रहे. उन्होंने 4000 मीटर पूरे करने पर फिर से बढ़त बना ली और पहले नंबर पर आ गए. उन्होंने इसे 5000 मीटर की रेस तक बरकरार रखा. इसके बाद वे 6000 मीटर की रेस पूरे होने तक फिर से पिछड़ गए. इसी तरह 9000 मीटर की रेस तक वे बढ़त बनाकर नंबर 1 पर आ गए. लेकिन फिनिश होने तक वे दो स्थान पिछड़ गए और तीसरे स्थान पर रहे.


संदीप 10 हजार मीटर की रेस वॉक में 38:42.21 के टाइम के साथ तीसरे स्थान पर रहे. जबकि ऑस्ट्रेलिया के डीक्लेन टिंगी दूसरे स्थान पर रहे. वहीं कनाडा के इवन डुन्फी पहले स्थान पर रहे. उन्होंने रेस पूरा करने के लिए 38:36.37 मिनट समय लिया. 


यह भी पढ़ें : CWG 2022: ट्रिपल जंप में भारत को दो मेडल, एल्डोस पॉल ने गोल्ड और अब्दुल्ला ने जीता सिल्वर


CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, अब गोल्ड से बस एक कदम दूर