Sourav Ghoshal: भारत के दिग्गज स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने क्वाटर फाइनल मैच में ग्रेग लोबान को हराया. इस जीत के साथ ही उन्होंने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं, इससे पहले शनिवार को जोशना चिनप्पा और सौरव घोषाल ने अपने अपने मुकाबलों में आसान जीत के साथ बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स की क्रमश: महिला और पुरुष एकल स्पर्धा के राउंड आफ 16 में जगह बनाई थी.
आसानी से जीते सौरव घोषाल
सौरव घोषाल ने राउंड आफ 32 के मुकाबालें में 3-0 के समान अंतर से जीत अपने नाम किया था. वहीं, जोशना ने बारबडोस की मीगन बेस्ट को शिकस्त दी. गौरतलब है कि जोशना 18 बार राष्ट्रीय चैंपियन बन चुकी हैं. उन्होंने बारबडोस की मीगन बेस्ट को 11-8, 11-9, 12-10 से हराया. जोशना ने पहले 2 सेट आसानी से अपने नाम किया. हालांकि, तीसरे सेट में जोशना को कड़ी टक्कर मिली.
सेमीफाइनल में पहुंचे सौरव घोषाल
वहीं, 35 वर्षीय दिग्ग्ज सौरव घोषाल ने श्रीलंका के शामिल वकील को हराया. उन्होंने श्रीलंकाई खिलाड़ी को 11-4, 11-4, 11-6 से हरा दिया. अब आज का मैच जीतने के बाद सौरव घोषाल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. गौरतलब है कि उन्होंने क्वाटर फाइनल मैच में ग्रेग लोबान को शिकस्त दी.
ये भी पढ़ें-
Virat Kohli: टीम इंडिया में नंबर 3 पर ही खेलेंगे कोहली, पूर्व भारतीय ओपनर ने किया दावा