CWG 2022: सुशीला देवी ने जूडो में जीता सिल्वर, फाइनल में गोल्ड से चूकीं, विजय कुमार ने जीता ब्रॉन्ज
Sushila Devi: जुडोका शुशीला देवी लिकमाबम महिलाओं के 48 किग्रा फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की माइकेला व्हाइटबूई से हार गईं. उन्होंने गोल्ड जीतने का मौका गंवा दिया और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा.
CWG 2022, Sushila Devi: जुडोका शुशीला देवी लिकमाबम महिलाओं के 48 किग्रा फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की माइकेला व्हाइटबूई से हार गईं. उन्होंने गोल्ड जीतने का मौका गंवा दिया और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. वहीं भारत के विजय कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में जूडो में आज भारत को दो मेडल मिले हैं. गोल्ड की दावेदार मानी जा रहीं सुशीला देवी फाइनल मुकाबले में हार गईं और उन्होंने सिल्वर मेडल जीता. वहीं विजय कुमार के नाम ब्रॉन्ज मेडल हुआ. विजय ने 60 किलोग्राम की श्रेणी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
भारत की जुडोका सुशीला देवी को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की मिकेला व्हाइटबूई से शिकस्त मिली और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. फाइनल मुकाबले से पहले सुशीला को गोल्ड का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. वहीं पुरुषों की 60 किग्रा स्पर्धा में विजय कुमार ने साइप्रस के पेट्रोस क्रिस्टोडौलाइड्स को हराकर कांस्य पदक जीता.
सुशीला देवी और मिकेला व्हाइटबूई के बीच फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक हुआ. दोनों ने एक-दूसरे को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया. आखिरी व्हसिल तक दोनों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. हालांकि, नियमित समय तक दोनों को कोई अंक नहीं मिले. इसके बाद गोल्डन स्कोर पीरियड में मुकाबला गया, जहां दक्षिण अफ्रीका की मिकेला व्हाइटबूई ने गोल्ड मेडल जीता.
गौरतलब है कि भारत की झोली में अब 8 मेडल हो गए हैं. इससे पहले भारत ने 6 मेडल वेटलिफ्टिंग में जीते हैं. वहीं एक पदक भारत का लॉन बॉल में पक्का है. भारत की लॉन टीम ने फाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का कर लिया है.
यह भी पढ़ें :