सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इंडिया के लोकपाल को लेकर बड़ा एलान किया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश डी के जैन भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के पहले लोकपाल होंगे.


न्यायमूर्ति एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति ए एम सप्रे की पीठ ने कहा, ''हमें खुशी है कि संबंधित पक्षों की सहमति और सुझावों के माध्यम से पूर्व न्यायाधीश डी के जैन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का लोकपाल नियुक्त करने पर सहमति हो गयी है.'' पीठ ने कहा कि हम न्यायमूर्ति जैन (सेवानिवृत्त) को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड का प्रथम लोकपाल नियुक्त कर रहे हैं.


हार्दिक-राहुल के मामले की करेंगे जांच


टीवी शो कॉफी विद करण में के एल राहुल और हार्दिक पांड्या के विवादित बयान के बाद बोर्ड की प्रशासक कमिटी (COA) ने लोकपाल की नियुक्ति की मांग की थी. लोकपाल की नियुक्ति से साफ हो गया है कि अब हार्दिक पांड्या और राहुल के मामले की जांच डी के जैन ही करेंगे.


इसके अलावा पूर्व BCCI अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने अर्ज़ी लगाकर खुद को क्रिकेट प्रशासन से दूर रखने का आदेश वापस लेने की दरख्वास्त की. कोर्ट अगले गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई करेगा. अनुराग ठाकुर ने कहा है, ''मुझे अवमानना और कोर्ट में गलत जानकारी देने के मामले पर सुनवाई के दौरान क्रिकेट प्रशासन से दूर किया गया था. अब कोर्ट वो मामला बंद कर चुका है.''


चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हुआ हार्दिक पांड्या, जडेजा लेंगे जगह