नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने रविवार को कहा कि उन्होंने जिन महान बल्लेबाजों के खिलाफ खेला है उस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का नाम भी शामिल है. दोनों बल्लेबाजों के दुनिया के टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में गिना जाता है. दोनों ने वनडे और टेस्ट में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं तो वहीं कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. सचिन को जहां मास्टर ब्लास्टर का नाम दिया गया तो वहीं द्रविड़ को दी वॉल के नाम से जाना गया.


डेल स्टेन ट्विटर पर सवाल जवाब का सेशन कर रहे थे तभी उनसे एक फैन ने पूछा कि उन्होंने किन महान बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी की है. ऐसे में स्टेन ने कहा कि सभी शानदार हैं लेकिन पॉन्टिंग, सचिन, द्रविड़, गेल और केपी सबसे जबरदस्त.



बता दें कि कोरोना वायरस के चलते जून में आईसीसी इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप को टालने का एलान कर सकती है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अभी मान लिया है कि वर्ल्ड कप का आयोजन बेहद मुश्किल है. स्टेन ने कहा कि उन्हें भरोसा ही नहीं है कि इस साल टी-20 विश्वकप होगा.


डेल स्टेन से आगे जब ये सवाल पूछा गया कि उन्हें किसका एक्शन सबसे पसंद है तो उन्होंने कहा कि कगिसो रबाडा का एक्शन सबसे स्मूद है तो वहीं उन्हें पैट कमिंस भी पैट कमिंस की भी गेंदबाजी अच्छी लगती है.