(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से डेनियल विटोरी की गुजारिश, 'कम आय वाले कर्मचारियों को सैलरी का हिस्सा दान करें'
कोचिंग स्टाफ में विटोरी 100 दिनों के लिए टीम के साथ जुड़े हैं. ऐसे में कम आय वाले कर्मचारियों की आर्थिक मदद को लेकर उन्होंने बोर्ड से कहा है कि सभी को अपनी सैलरी का एक छोटा हिस्सा दान करना चाहिए.
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और बांग्लादेश के स्पिन बॉलिंग कोच डेनियल विटोरी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से मांग की है कि वो अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा बोर्ड के कम आय वाले कर्मचारियों को दान करें और कोरोना संकट के बीच आर्थिक मदद से जूझ रहे इन कर्मचारियों की हर मुमकिन मदद करें.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि विटोरी ने ऑफिशियली तौर पर उनसे इस फैसले को लेकर बात की. विटोरी ने कहा कि, हमें अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के कम आय वाले कर्मचारियों की मदद के लिए देना चाहिए. विटोरी ने क्रिकट ऑपरेशन्स कमेटी को इस बात की जानकारी दी.
41 साल के इस पूर्व स्पिन गेंदबाज ने डोनेट करने का फैसला किया था जिसकी जानकारी रिपोर्ट में नहीं दी गई. ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, विटोरी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से सबसे ज्यादा कमाने वाले स्टाफ है जहां उनका 100 दिनों का कॉन्ट्रैक्ट अभी भी चल रहा है और इस साल टी20 वर्ल्ड कप के अंत में खत्म हो जाएगा.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना संकट से लड़ने के लिए 3.61 करोड़ रूपये का योगदान दिया है. दुनिया के सभी बोर्ड्स को इस वायरस के कारण काफी नुकसान हुआ है क्योंकि न तो क्रिकेट हो रहा है और न ही उससे होने वाली कमाई. ऐसे में क्रिकेट को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की जा रही है.