केपटाउन: भारत ने कप्तान विराट कोहली (नाबाद 160) के शतक और शिखर धवन (76) के अर्धशतक केबाद कुलदीप यादव तथा युजवेंद्र चहल के दम पर बुधवार को न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 124 रनों से हरा दिया.
इसी के साथ भारत ने छह वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त ले ली है.
भारतीय कप्तान कोहली ने बल्ले से अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए अपने वनडे करियर का 34वां शतक जड़ा. कोहली ने अपनी नाबाद पारी में 159 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों के अलाव दो छक्के लगाए.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस शतक के साथ उनके नाम वनडे क्रिकेट में अब कुल 34 शतक हो गए हैं. लेकिन अपने इस शतक से जितने खुश विराट कोहली हैं, उससे कहीं ज्यादा खुश और हैरान उनकी क्रिकेटर फैन डेनियन वेट हैं.
इंग्लैंड की इस खूबसूरत क्रिकेटर ने विराट के शतक के बाद हैरानी जताते हुए ट्वीट कर कहा, 'फिर से?'
इंग्लैंड की इस क्रिकेटर ने इससे पहले विराट कोहली को शादी के लिए भी प्रपोज़ किया था. जिसके बाद इंग्लैंड में विराट ने इनसे मुलाकात भी की थी. विराट-अनुष्का की शादी के दौरान भी डेनियन का बधाई संदेश वायरल हो गया था.
इंग्लैंड की ही स्टार सारा टेलर ने ट्वीट कर डेनियल की हल्की-फुल्की खिंचाई करते हुए कहा था कि 'आपको इस मामले में थोड़ी जल्दी करनी चाहिए थी.'
विराट कोहली ने लगाया शतक तो उनकी क्रिकेटर फैन ने किया 'हैरानी' भरा ट्वीट
ABP News Bureau
Updated at:
08 Feb 2018 09:45 AM (IST)
भारत ने कप्तान विराट कोहली (नाबाद 160) के शतक और शिखर धवन (76) के अर्धशतक केबाद कुलदीप यादव तथा युजवेंद्र चहल के दम पर बुधवार को न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 124 रनों से हरा दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -