एक्सप्लोरर
Advertisement
डैरेन सैमी ने की ICC से अपील, कहा- नस्लवाद के खिलाफ क्रिकेट जगत को उठानी चाहिए आवाज़
वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने मंगलवार को कहा कि नस्लवाद सिर्फ अमेरिका में नहीं है बल्कि यह पूरी दुनिया में फैला हुआ है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से अपील की है कि क्रिकेट जगत को इसके खिलाफ आवा़ज उठानी चाहिए.
वेस्टइंडीज़ को अपनी कप्तानी में दो टी-20 विश्व कप जिताने वाले हरफनमौला खिलाड़ी डैरेन सैमी ने मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से आग्रह किया कि क्रिकेट जगत को नस्लवाद के खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए. उन्होंने आगे कहा या तो क्रिकेट जगत इसके खिलाफ आवाज़ उठाए और या फिर इस समस्या का हिस्सा कहलाने के लिए तैयार रहे.
गौरतलब है कि सैमी ने यह बयान अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की अमेरिका में मौत के बाद दिया है. दरअसल, एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने अपने पैरों से जॉर्ज की गर्दन दबा दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन जारी है.
सैमी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अश्वेतों की समस्याओं के बारे में लिखा. उन्होंने लिखा, ‘ताज़ा वीडियो देखने के बाद अगर इस समय क्रिकेट जगत अश्वेतों पर हो रही नाइंसाफी के खिलाफ खड़ा हुआ तो उसे भी इस समस्या का हिस्सा माना जाएगा.’
उन्होंने आगे कहा कि नस्लवाद सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अश्वेतों को झेलना पड़ता है. सैमी ने आगे लिखा, 'आईसीसी और बाकी सभी बोर्ड को क्या दिखता नहीं है कि मेरे जैसे लोगों के साथ क्या होता है. मेरे जैसे लोगों के साथ हो रही सामाजिक नाइंसाफी क्या नजर नहीं आती है. मेरे जैसे लोगों के साथ यह रोज़ होता है, अब चुप रहना का वक्त नहीं है. मैं आपकी आवाज़ सुनना चाहता हूं.' सैमी ने अपने अंतिम ट्वीट में लिखा, ‘लंबे समय से अश्वेत लोग सहन करते आए हैं. मैं सेंट लूसिया में हूं और मुझे जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का बहुत दुख है. क्या आप भी बदलाव लाने के लिए अपना समर्थन देंगे. हैशटैग ब्लैक लाइव्स मैटर.’ गौरतलब है कि सैमी से पहले वेस्टइंडीज़ के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया था. गेल ने लिखा था, 'अश्वेत लोगों की जिंदगी भी दूसरों की जिंदगी की तरह मायने रखती है। अश्वेत लोग मायने रखते हैं. नस्लभेदी लोग भाड़ में जाएं।' गेल ने आगे लिखा, 'मैंने पूरा विश्व घूमा है और नस्लभेदी बातें सुनी हैं, क्योंकि मैं अश्वेत हूं। विश्वास मानिए, आगे यह लिस्ट बढ़ती चली जाएगी. नस्लभेद सिर्फ फुटबॉल में नहीं है. यह क्रिकेट में भी है. यहां तक कि टीमों के अंदर भी एक अश्वेत होने के तौर पर मुझे अहसास हुआ है.'. @ICC and all the other boards are you guys not seeing what’s happening to ppl like me? Are you not gonna speak against the social injustice against my kind. This is not only about America. This happens everyday #BlackLivesMatter now is not the time to be silent. I wanna hear u
— Daren Sammy (@darensammy88) June 2, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
साउथ सिनेमा
विश्व
Advertisement
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले के चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबन्ध, तभी बचेगा लोकतंत्र
Opinion