नई दिल्ली/बेंगलुरू: वॉर्नर-फिंच के बीच हुई 231 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बाद अंतिम ओवरों में हैंडस्कॉम्ब-वेड की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 335 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. बेंगलुरू के पीए चिदंबरम स्टेडियन में खेले जा रहे चौथे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने विशाल स्कोर खड़ा किया है. 

हालांकि सपनें जैसी 202 रनों के ओपनिंग स्टैंड के बाद मिडिल ओवर्स में ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई. इसके बाद हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड और स्टोइनिस की पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम ओवरों में विशाल 335 रनों का लक्ष्य खड़ा किया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार दूसरी बेहतरीन शुरूआत की. डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच की जोड़ी ने आज एक बार फिर भारतीय गेंदबाज़ों को नाको चने चबवा दिए. दोनों बल्लेबाज़ ने महज़ 34.6 ओवरों में 231 रनों को ओपनिंग स्टैंड रख एक बड़े स्कोर की नींव रख दी. लेकिन इसके बाद पार्ट टाइम स्पिनर केदार जाधव ने डेविड वॉर्नर(124 रन) को चलता किया. इसके बाद उमेश यादव ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए एरॉन फिंच(94 रन) को नाइंटीज़ में वापस पवेलियन भेजा. इसके साथ ही उन्होंने कप्तान स्टीव स्मिथ(3 रन) को भी क्रीज़ पर नहीं जमने दिया. उन्होंने स्मिथ को कैच आउट करवा कर वापस पवेलियन भेज दिया.

हालांकि मिडिल ओवर्स में जल्दी-जल्दी तीन विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बार फिर वापसी की और अंतिम ओवरों में पीटर हैंड्सकॉम्ब(43 रन), ट्रेविस हेड(29 रन) और मार्कस स्टोइनिस(15 रन) की पारियों की मदद से टीम को 335 रनों स्कोर दिया.

भारत के लिए उमेश यादव ने 4 विकेट चटकाए, जबकि केदार जाधव को एक विकेट मिला. इसके अलावा मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल बिना विकेट के रहे.