'बॉल-टेम्परिंग' विवाद में डेविड वॉर्नर ने मांगी माफी और कहा..!
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व उप-कप्तान ने कहा, 'मैं लंबी सांस लेना चाहता हूं, ब्रेक लेना चाहता हूं और अपने परिवार, दोस्त और विश्वास पात्रों के साथ कुछ वक्त बिताना चाहता हूं. अगले कुछ दिनों में मैं आपसे बात करूंगा.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहली बार अपनी बात रखते हुए वॉर्नर बोले, 'ऑस्ट्रेलिया और पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूद मेरे सभी फैंस, मैं वापस सिडनी लौट रहा हूं. गलतियां हुईं हैं जिसने क्रिकेट का नुकसान किया है. मैं अपनी ओर से गलती मानता हूं और इसकी जिम्मेदारी लेता हूं.'
इसके साथ ही वॉर्नर ने कहा, 'मैं समझ सकता हूं कि इससे क्रिकेट और उसके फैंस को कितनी परेशानी हुई है. ये उस खेल पर धब्बा है जिसे हम सभी प्यार करते हैं और मैं तो बचपन से प्यार करता हूं.'
इस लंबे विवाद के बाद अब खुद डेविड वॉर्नर ने सामने आकर अपनी बात रखी है.
लेकिन इन खिलाड़ियों के लिए इससे भी बुरा ये है कि पूरे क्रिकेट जगत में इनके साथ खड़े होने वालो की संख्या बिल्कुल ना के बराबर है.
पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 12 महीने का बैन लगाया है. जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में भी इन दोनों के खेलने पर पाबंदी लगा दी गई है. इन दोनों के अलावा इस विवाद में शामिल कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर भी नौ महीने का बैन लगाया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में काले दिन के रूप में याद की जाने वाला बॉल-टेम्पिरंग की घटना में अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को सजा मिल चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -