ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर को अक्सर टक्कर लेना पसंद है जिसमें शब्दों के साथ प्रदर्शन भी शामिल है. वार्नर को प्रतिद्वंद्वी पर हमला करना पसंद है और ऐसा तब और मजेदार हो जाता है जब दूसरी तरफ से भी ऐसा हो. उनके अनुसार, भारतीय कप्तान विराट कोहली और वो समान हैं और उन्हें लगता है कि कोहली के पास न जाना ही बेहतर है क्योंकि विपक्षी टीम के लिए यह काफी महंगा हो सकता है.
वॉर्नर ने इंडिया टुडे से कहा कि, मैं और विराट एक समान है. अगर आप विराट पर थोड़ा हमला करने की सोचोगे तो वो और भारी तरीके से आप पर हमला करेंगे. ऐसे में वो बल्ले के साथ और बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. ऐसा हम कई बार देख भी चुके हैं.
वॉर्नर ने कहा कि आप ऐसे ही किसी को उकसा नहीं सकते क्योंकि फिर उसका नतीजा अच्छा नहीं होता है. हम ये देख चुके हैं कि विराट ने दबाव में कितना बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर साल 2018-19 में वो पहले कप्तान बने जिन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाई.
वार्नर ने स्टीव स्मिथ के साथ उस श्रृंखला को याद किया क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ विवाद में उनकी भूमिका के लिए दोनों पर एक साल का प्रतिबंध लग गया था. दोनों पुरुषों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की है और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज और सीमित ओवरों के मैचों के लिए इस साल के अंत में भारतीयों के खिलाफ होने वाले सीरीज के लिए तैयार हैं.