नई दिल्ली: कोरोना के प्रकोप को देखते हुए एक तरफ जहां पूरी दुनिया ठप पड़ी हुई है तो वहीं खेल जगत के भी सभी इवेंट्स को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में क्रिकेटर्स अब सेल्फ आइसोलेशन में है जहां सभी अपने अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. वहीं कई क्रिकेटर्स ऐसे हैं जो फिटनेस के लिए होम वर्कआउट या कोई इंडोर गेम खेल रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर भी कैच प्रैक्टिस करते देखे गए वो भी अलग तरीके से.वॉर्नर ने अपनी बेटी के साथ बैकयार्ड में टेनिस रैकेट के साथ प्रैक्टिस की. यहां उन्होंने टेनिस गेंद का इस्तेमाल किया और अपने कैचिंग स्किल्स को और शार्प किए.
बता दें कि हाल ही में आईपीएल फ्रैंचाइजी किंग्स 11 पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद एक मजाकिया तरीके से आपस में भिड़ गए. दरअसल स्टार स्पोर्ट्स ने डेविड वॉर्नर की एक फोटो ट्वीट की थी जहां क्रिस गेल भी उसमें थे. यहां एक सवाल पूछा गया था कि इन दोनों में से कौन सा बल्लेबाज सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करता है?
दोनों खिलाड़ियों में से वॉर्नर हैदराबाद और गेल पंजाब से खेलते हैं. ऐसे में सवाल के तुंरत बाद ही किंग्स इलेवन पंजाब ने गेल को चुन लिया. इसके बाद हैदराबाद ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, 3 ऑरेंज कैप और एक आईपीएल ट्रॉफी, कुछ और चाहिए क्या किंग्स 11 पंजाब?
बता दें कि दोनों खिलाड़ी आईपीएल में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं ऐसे में भारत में इन दोनों खिलाड़ियों की फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है.