नई दिल्ली: बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद आईसीसी और ऑस्ट्रेलियाई टीम से सज़ा झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई उप-कप्तान डेविड वॉर्नर को एक और झटका लगा है. डेविड वॉर्नर अब आईपीएल में भी कप्तानी करते नज़र नहीं आएंगे. सनराइज़र्स हैदराबाद की स्टेटमेंट के मुताबिक डेविड वॉर्नर ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है.

सनराइज़र्स हैदराबाद टीम के सीईओ के. शनमुगम ने एक स्टेटमेंट में कहा, 'मौजूदा विवाद के बीच डेविड वॉर्नर ने सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान के पद को छोड़ने का निर्णय लिया है. नए कप्तान का एलान जल्दी किया जाएगा.'



इस पूरे विवाद के बीच आईसीसी और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से पहले ही झटका झेल चुके वॉर्नर अब आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइज़ी हैदराबाद के लिए भी नेतृत्व करते नज़र नहीं आएंगे.

इस विवाद में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान कप्तानी और उपकप्तानी के पद से हटा दिया गया है. वहीं आईसीसी ने स्मिथ को मैच फीस का 100% और एक मैच का बैन लगाया. जबकि बैनक्राफ्ट को मैच फीस का 75 और तीन डीमैरिट पॉइंट्स की सजा मिली है.

बॉल टेम्परिंग विवाद मामले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के चीफ जेम्स सदरलैंड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड से भी माफी मांगी है. सदरलैंड ने बॉल टेम्परिंग मामले में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्राफ्ट दोषी बताया.

बॉल टेम्परिंग जैसे गंभीर मामले पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल के लिए बैन लगा सकती है. अगर ऐसा होता है तो फिर वॉर्नर और स्मिथ के आईपीएल में खेलने पर भी संशय बन जाएगा.

टेम्परिंग विवाद के बाद बेनक्रॉफ्ट के साथ कप्तान स्मिथ ने भी इस पर माफी मांगी थी. माफी मांगते हुए स्मिथ ने कहा, 'मैदान पर जो कुछ भी हुआ हमें इसके बारे में जानकारी थी, हमने इसके बारे में बात की और सोचा था कि इससे हमें फायदा होगा. मुझे इस पर बिल्कुल भी गर्व नहीं है."

बॉल टेम्परिंग विवाद का असर आईपीएल पर देखने को मिला है. आईसीसी द्वारा बैन लगाने के बाद स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी छोड़ दी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने वॉर्नर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के फैसला आना के बाद अपना फैसला सुनाया है.

डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइज़र्स हैदराबाद ने साल 2016 में आईपीएल का खिताब भी जीता था. इस सीज़न हैदारबाद की टीम ने अपने कप्तान को रिटेन किया था.

अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि डेविड वॉर्नर के स्थान पर शिखर धवन या न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टीम की बागडोर संभाल सकते हैं.

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने कप्तान स्टीव स्मिथ को कप्तानी के पद से हटा दिया था. उनके स्थान पर राजस्थान ने टीम इंडिया के बल्लेबाज़ अजिंक्ये रहाणे को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है.