बेटी की जिद पर डेविड वॉर्नर ने टिक-टॉक पर बनाया अपना अकाउंट, कहा- कुछ समझ नहीं आ रहा
डेविड वॉर्नर ने आखिरकार टिक टॉक पर अपना अकाउंट बना लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा कि उनकी 5 साल की बेटी की जिद ने उन्हें ये काम करने पर मजबूर किया.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप ने पूरी दुनिया को एक जगह लाकर खड़ा कर दिया है. इस दौरान दुनिया के सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स पर रोक लगा दी गई है जिससे सभी खिलाड़ी अपने अपने घरों में बंद है. सोशल डिस्टेंसिंग के इस दौर में आजकल खिलाड़ी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और लगातार अपने फैंस के साथ बात कर रहे हैं. ऐसे में डेविड वॉर्नर ने भी सोशल मीडिया में खूब दिलचस्पी दिखाई है और टिक टॉक पर अपना नया अकाउंट बना लिया है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर वॉर्नर ने कहा कि, मुझे बिल्कुल भी समझ नहीं आ रहा है कि यहां क्या करना है लेकिन मेरी 5 साल की बेटी ने मुझसे ये करवाया है. मेरे फिलहाल 0 फॉलोअर्स हैं. मुझे मदद की जरूरत है.
बता दें कि इससे पहले डेविड वॉर्नर ने अपने सिर के बाल मुंडवाकर कोरोना से लड़ रहे लोगों को अपना समर्थन दिया था. फ्रंट फुट पर काम कर रहे डॉक्टर, नर्स और बाकी कर्मचारियों के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए अपने सिर के सारे बाल शेव कर दिए थे. वॉर्नर ने इसके बाद कई खिलाड़ियों को भी इसके लिए नॉमिनेट किया था.
कोरोना के चलते पहले ही ये एलान हो चुका है कि आईपीएल होने की बेहद कम उम्मीद है. ऐसे में कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स भारत इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए आने वाले थे लेकिन अब ये मुमकिन नहीं लग रहा. भारत में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने के बाद आज बीसीसीआई आईपीएल पर फाइनल एलान कर सकती है.