नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इंग्लैंड के नए टूर्नामेंट द हंड्रेड से नाम वापस ले लिया है. वार्नर का टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का कारण कोरोनावायरस नहीं है बल्कि वह अपने आप को ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए तैयार रखना चाहते हैं.


वार्नर को द हंड्रेड में साउदर्न ब्रेव ने अपनी टीम में शामिल किया था. यह नए तरह का टूर्नामेंट अक्टूबर में खेला जाना है. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 33 साल के वार्नर ने टूर्नामेंट न खेलने का फैसला किया है और वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं.


वार्नर के मैनेजर ने द एज को बताया, "अगर आईपीएल होता है तो वार्नर की तैयारी जारी रहेगी. अगर चीजें बदलती हैं तो, जो एक घंटे में भी बदल सकती हैं, तो जबाव होगा कि आप अपना फैसला बदलें. यह किसी के लिए अलग बात नहीं है."


वहीं आईपीएल को लेकर भी वार्नर के मैनेजर जेम्स अर्सकिन ने 'द ऐज' से कहा कि अगर आईपीएल का आयोजन होता है तो डेविड वार्नर इसमें खेलना चाहेंगे. बता दें कि आईपीएल में इस साल 17 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं. दूसरी तरफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) अभी भी इस बात की समीक्षा कर रहा है कि उसके खिलाड़ियों को इसका हिस्सा बनने की अनुमति दी जाए या नहीं. इस टूर्नामेंट में वॉर्नर के अलावा स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और ग्लेन मैक्सवेल भी खेलेंगे.