एक्सप्लोरर
Advertisement
माफी मांगते हुए रो पड़े डेविड वॉर्नर, कहा- 'देश के लिए फिर कभी नहीं खेल पाउंगा'
बॉल-टेम्परिंग विवाद में फंसे ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व उप-कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस घटना के लिए अपने परिवार और क्रिकेट फैंस से माफी मांगी है. साथ ही उन्होंने ये भी आशंका जताई कि शायद अब वो अपने देश के लिए फिर कभी ना खेल पाएं.
नई दिल्ली/सिडनी: बॉल-टेम्परिंग विवाद में फंसे ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व उप-कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस घटना के लिए अपने परिवार और क्रिकेट फैंस से माफी मांगी है. साथ ही उन्होंने ये भी आशंका जताई कि शायद अब वो अपने देश के लिए फिर कभी ना खेल पाएं. प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान वॉर्नर कई बार भावुक भी हो गए. अपनी प्रेस कॉंफ्रेंस में उन्होंने इस घटना के लिए सिर्फ खुद को जिम्मेदार ठहराया.
प्रेस कॉंफ्रेस में डेविड वॉर्नर ने कहा, 'मैं अपनी टीम के साथियों और सपोर्ट स्टाफ से ये कहना चाहता हूं कि केपटाउन में जो भी हुआ उसकी पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं. मैं जानता हूं कि अपनी इस हरकत के लिए सिर्फ मैं जिम्मेदार हूं और जब तक जिउंगा तब तक ये दर्द मेरे साथ रहेगा.'
वॉर्नर ने इसके साथ ही निराशा जताते हुए कहा कि ये दिन तोड़ने वाला है कि वो अपने उन साथियों के साथ मैदान पर नहीं जा पाएंगे जिनकी वो बहुत इज्जत और प्यार करते हैं.
इसके बाद प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान वॉर्नर कई बार भावुक हो गए. रोते हुए उन्होंने कहा कि 'मेरे दिमाग में ये चल रहा है और मुझे उम्मीद है कि मैं एक बार फिर से अपने देश के लिए खेलूंगा. लेकिन मैं जानता हूं कि ऐसा फिर नहीं होने वाला.' डेवड वॉर्नर का दिया ये बयान कई मायनो में बहुत बड़ा है क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनपर सिर्फ अगले एक साल का बैन लगाया है. जबकि वॉर्नर को ऐसा लग रहा है कि अब वो देश के लिए क्रिकेट मैदान पर फिर कभी नहीं उतर पाएंगे.
अपने प्रेस कॉंफ्रेंस में आगे वॉर्नर ने कहा, 'मैं अपने परिवार, खासकर अपनी पत्नी और बेटियों से माफी मांगना चाहता हूं. तुम लोगों का प्यार मेरे लिए दुनिया की हर चीज़ से ज्यादा एहमियत रखता है और मैं तुम लोगों के बिना कुछ भी नहीं हूं. मैं तुम लोगों से वादा करता हूं कि फिर कभी तुम लोगों के साथ ऐसा नहीं करूंगा.'
इसके साथ ही वॉर्नर ने बतौर उप-कप्तान भी फेल होने की बात कबूली. डेविड वॉर्नर ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के उप-कप्तान के तौर पर मैं अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में नाकामयाब रहा हूं.'
जबकि उनके, स्टीव स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट के अलावा और किसी के इस मामले में शामिल होने के जवाब में उन्होंने कुछ भी साफ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि 'मैं यहां केपटाउन में खुद की भूमिका और मैंने जो किया उसकी जिम्मेदारी लेने आया हूं. जो की माफी के लायक भी नहीं है.'
डेविड वॉर्नर ने प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान कहा कि 'ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम मेरा परिवार है. दक्षिण अफ्रीका में तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन जो भी हुआ मुझे उसका पछतावा है, काश कि मैं वहां होता और उनके साथ खेल पा रहा होता.'
इसके साथ ही वॉर्नर से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने इससे पहले भी कभी इस तरह की घटना की है तो उन्होंने कहा कि वो यहां न्यूलैंड्स में जो हुआ उसकी जिम्मेदारी लेने के लिए आए हैं.
देखें वॉर्नर का पूरा वीडियो:
अब तक का अपडेट: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में रणनीति के तहत स्मिथ, वॉर्नर और बॅनक्रॉफ्ट ने गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया. जिसके बाद आईसीसी ने स्मिथ पर एक मैच का बैन और 100% फीस काटी थी. जबकि बैनक्रॉफ्ट पर 75% मैच फीस काटी गई थी. इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला लेते हुए स्मिथ और वॉर्नर को 12-12 महीने के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन कर दिया. जबकि बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा. इस सुनवाई में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोच डैरेन लिहमन को क्लीनचिट दी थी. इस सज़ा के एलान के बाद स्मिथ, वॉर्नर और बैनक्रॉफ्ट दौरा बीच में छोड़ वापस अपने वतर लौट आए. जहां पर आकर स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने प्रेस कॉंफ्रेस की. इस कॉंफ्रेंस में स्टीव स्मिथ फूट-फूटकर रोने लगे और क्रिकेट फैंस से माफी भी मांगी. इसके बाद कोच डैरेन लिहमन ने भी दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी टेस्ट सीरीज़ के बाद संन्यास का एलान कर दिया.Watch LIVE: David Warner speaks to the media in Sydney https://t.co/Psybip9QLZ
— cricket.com.au (@CricketAus) March 31, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
शिवाजी सरकार
Opinion