कोरोना वायरस के कहर के बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर ने बड़ा फैसला लिया है. डेविड वार्नर से साफ किया है कि वह इंटरनेशनल करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया बिग बैश लीग में हिस्सा नहीं लेंगे. इसके साथ ही वार्नर का कहना है कि किसी भी खिलाड़ी के लिए 12 महीने तक क्वारंटीन और बायो बबल में रहना बेहद ही मुश्किल है.
बिग बैश लीग की शुरुआत में डेविड वार्नर सबसे बड़े खिलाड़ी बनकर उभरे थे. लेकिन अपना इंटरनेशनल करियर शुरू होने के बाद वार्नर ने पिछले सात साल से बीबीएल में हिस्सा नहीं लिया है. वार्नर का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलते हुए बिग बैश लीग में हिस्सा लेना उनके लिए संभव नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने हाल ही में बायो बबल को लेकर सवाल खड़े किए थे. वार्नर भी अब उन खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं जो कि लंबे समय तक बायो बबल को लागू रखने के हक में नहीं हैं. वार्नर ने कहा, ''बायो बबल में रहना बहुत ही मुश्किल और चैलेंज वाला काम है.''
क्वारंटीन पीरियड को बताया मुश्किल
डेविड वार्नर ने आगे कहा, ''आप इस तरह की स्थिति में नहीं रह सकते हैं जहां आपको अपने घर में 14 दिन क्वारंटीन रहना पड़े. इस तरह से 12 महीने गुजार पाना बेहद मुश्किल होगा. आप परिवार के साथ आकर वक्त गुजारना चाहते हैं, लेकिन आपको 14 दिन क्वारंटीन रहना होगा.''
डेविड वार्नर इससे पहले ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट से दूर होने के बारे में भी संकेत दे चुके हैं. 2021, 2022 और साल 2023 में दो ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. डेविड वार्नर ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जाहिर की है और उनका मानना है कि इसके लिए वह किसी एक ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप से पीछे भी हट सकते हैं.
स्टीव स्मिथ के खिलाफ कामयाब नहीं होगी भारतीय गेंदबाजों की यह रणनीति, कोच ने किया दावा
IND Vs AUS: विराट का मुरीद हुआ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, इस मामले में कोहली को बताया दूसरों जैसा