डेविस कप: 55 साल बाद पाकिस्तानी सरजमीं पर टेनिस खेलेगी भारतीय टीम, खेल मंत्रालय ने दी मंजूरी
55 साल बाद होगा जब भारतीय टेनिस टीम पाकिस्तान जाकर मैच खेलेगी. पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) ने कहा है कि वह डेविस कप में भारत की मेजबानी करने के लिए तैयार है.
![डेविस कप: 55 साल बाद पाकिस्तानी सरजमीं पर टेनिस खेलेगी भारतीय टीम, खेल मंत्रालय ने दी मंजूरी Davis Cup Sports ministry gave green light so now AITA will send an Indian Tennis team to play डेविस कप: 55 साल बाद पाकिस्तानी सरजमीं पर टेनिस खेलेगी भारतीय टीम, खेल मंत्रालय ने दी मंजूरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/27165232/Tennis.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारतीय टेनिस टीम पाकिस्तान की सरजमीं पर मैच खेलने जा रही है. इस संबंध में केंद्रीय खेल मंत्रालय ने हरी झंडी दिखा दी है. अब अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) भारतीय टीम को डेविस कप के लिए पाकिस्तान भेजेगी. इस्लामाबाद में 14 और 15 सितंबर को डेविस कप का आयोजन किया जाएगा.
वहीं पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) ने कहा कि वह 55 साल बाद डेविस कप में भारत की मेजबानी करने के लिए तैयार है. भारतीय टीम प्रतियोगिता के एशिया-ओसियानिया ग्रुप-आई के टाई में पाकिस्तान का सामना करेगी.
पीटीएफ के उपाध्यक्ष मुहम्मद खालिद रहमानी ने कहा कि इस साल सितंबर में उचित तरीके से मुकाबलों को आयोजित कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं. भारतीय टीम ने आखिरी बार मार्च 1964 में पाकिस्तान का दौरा किया और लाहौर में मेजबान टीम को 4-0 से शिकस्त दी थी. इसके बाद, पाकिस्तान और भारत के बीच अप्रैल 2006 में मुंबई में मुकाबले हुए थे.
दोनों टीमों के बीच मैच 14 और 15 सितंबर को यहां पाकिस्तान स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में ग्रास कोर्ट पर खेले जाएंगे. पाकिस्तान ने 2017 में इसी स्थान पर उज्बेकिस्तान, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड का सामना किया है. पीटीएफ अधिकारी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) की एक टीम ने इस सप्ताह की शुरुआत में पाकिस्तान का दौरा किया था और टाई के लिए पाकिस्तान द्वारा किए गए प्रशासनिक और सुरक्षा उपायों पर अपनी संतुष्टि जताई थी.
जांच करने वाले आईटीएफ अधिकारियों में से एक रिचर्ड साइमन गैलेघर ने बताया कि इस्लामाबाद हमेशा से एक सुरक्षित शहर रहा है जहां पीटीएफ ने हाल के दिनों में पांच डेविस कप टाई की मेजबानी की है और उन्हें उम्मीद है कि आगामी टाई का भी आयोजन अच्छे से किया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)