IPL 2020, KXIP vs DC Super Over: दिल्ली ने सुपर ओवर में पंजाब को चटाई धूल, काम नहीं आई मयंक अग्रवाल की अद्भुत पारी
IPL 2020, KXIP vs DC Super Over: दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को आईपीएल-13 में दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैंच में किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हरा दिया. यह दोनों टीमों का इस सीजन का पहला मैच था. दिल्ली ने किसी तरह 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे. पंजाब भी 20 ओवरों में आठ विकेट पर 157 रन ही बना सकी और मैच सुपर ओवर में गया. सुपर ओवर में पंजाब ने पहले खेलते हुए दो रन ही बनाए. दिल्ली ने बिना किसी परेशानी के तीन रन बना लिए और मैच अपने नाम किया. पंजाब की तरफ से मयंक अग्रवाल ने 60 गेंदों पर 89 बनाए और टीम को हार से बाचाया. वह टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनकी पारी में सात चौके और चार छक्के शामिल रहे. दिल्ली की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने 21 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया. उनकी पारी में सात चौके, तीन छक्के शामिल रहे.
LIVE
![IPL 2020, KXIP vs DC Super Over: दिल्ली ने सुपर ओवर में पंजाब को चटाई धूल, काम नहीं आई मयंक अग्रवाल की अद्भुत पारी IPL 2020, KXIP vs DC Super Over: दिल्ली ने सुपर ओवर में पंजाब को चटाई धूल, काम नहीं आई मयंक अग्रवाल की अद्भुत पारी](https://cdn.abplive.com/LiveBlogImage/2020/09/2402cca0db5ca6cb12834a1a18b534e5.jpg)
Background
DC vs KXIP, IPL 2020 Live Score Updates: मार्कस स्टोइनिस (53 रन) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी आईपीएल-13 के अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 157 रन बनाए. इसमें स्टोइनिस की सबसे अहम भूमिका रही, जिन्होंने 21 गेंदों का सामना कर सात चौके और तीन छक्के लगाए. दिल्ली की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 39 रन बनाए जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 31 रनों की पारी खेली.
अय्यर ने 32 गेंदों पर तीन छक्के लगाए जबकि पंत ने 29 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए. दिल्ली का शीर्ष क्रम बुरी तरह फ्लॉप रहा. पृथ्वी शॉ (5), शिखर धवन (0) और शिमरॉन हिटमायेर (7) ने निराश किया. पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी ने चार ओवरों में 15 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने चार ओवर के कोटे में 22 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया.
इसके अलावा लीग में डेब्यू कर रहे शेल्डन कॉटरेल को भी दो सफलता मिली.
. दिल्ली की कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथों में है जबकि पंजाब की कमान लोकेश राहुल के हाथों में है. राहुल पहली बार इस टीम की कप्तानी कर रहे हैं. दिल्ली और पंजाब ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने अब तक यह खिताब नहीं जीता है. दिल्ली की टीम बीते साल प्लेऑफ में गई थी जबकि पंजाब की टीम पहले ही बाहर हो गई थी.
कोरोना के प्रकोप के कारण इस साल आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है.यहां के तीन शहरों-दुबई, अबु धाबी और शारजाह में इस टी20 लीग के मैच खेले जाएंगे. पहला मैच शनिवार को खेला गया था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस को पांच विकेट से हराया था. लीग का फाइनल 10 नवम्बर को खेला जाएगा.
पहले 11 सीजनों में अच्छा न करने वाली दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने 12वें सीजन में अपना नाम बदल कर दिल्ली डेयरडेविल्स से दिल्ली कैपिटल्स कर दिया था और पिछले साल यह टीम सफल भी रही थी. वहीं पंजाब की टीम हमेशा से ऐसी टीम रही है जो लीग की शुरुआत से पहले कागजों पर तो मजबूत दिखती है लेकिन खिलाड़ी समय पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) दोनों की टीमें एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाईं हैं. इस बार दोनों ही टीमों की नजर अच्छा प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम करने पर होगी. पंजाब और दिल्ली की टीमों के बीच आईपीएल में अबतक 24 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 14 बार पंजाब ने बाजी मारी है तो वहीं, 10 बार दिल्ली की टीम विजयी रही है. KXIP की कमान केएल राहुल के हाथों में है, वहीं DC की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं. दिल्ली के पास मार्कस स्टोइनिस और क्रिस वोक्स जैसे ऑलराउंडर हैं. तेज गेंदबाजी विभाग में रबाडा के अलावा ईशांत शर्मा, आवेश खान हैं. लेग स्पिनर अमित मिश्रा के साथ मिलकर अश्विन यूएई की धीमी और नीची रहने वाली पिचों पर बाकी टीमों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं.
पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कोटरेल, जेम्स नीशाम, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, क्रिस जॉर्डन और ईशान पोरेल पर भरोसा दिखाया है. किंग्स इलेवन के पास टॉप ऑर्डर में क्रिस गेल भी हैं और वह अकेले मैच का पासा पलट सकते हैं. गेल के प्रदर्शन में निरंतरता न रहना पंजाब के लिए समस्या हो सकती है. अगर वह फॉर्म में आ जाते हैं तो विरोधी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. गेल और राहुल की ओपनिंग जोड़ी पर काफी कुछ निर्भर करेगा. मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे. उनका साथ देने के लिए टीम में हर्डस विजोलेन और कॉटरेल भी होंगे. स्पिन अटैक में बिश्नोई, मुजीब उर रहमान और मुरुगन अश्विन टीम के पास हैं. बता दें कि इस साल आईपीएल का आयोजन कोरोनोवायरस महामारी के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो रहा है.
टीमें इस प्रकार है
किंग्स इलेवन पंजाब - लोकेश राहुल (कप्तान), करुण नायर, मोहम्मद शमी, निकोलस पूरन, मुजीब उर रहमान, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, हर्डस विजोलेन, दर्शन नालकंडे, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत ब्ररार, मुरुगन अश्विन, के. गौतम, जे सुचीथ, ग्लेन मैक्सवेल, शेल्टन कॉटरेल, दीपक हुड्डा, ईशान पोरेल, रवि बिश्नोई, जेम्स नीशाम, क्रिस जॉर्डन, तेजिंदर ढिल्लन, प्रभसिमरन सिंह.
पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन
किंग्स इलेवन पंजाब- केएल राहुल (कप्तान), मंयक अग्रवाल, सरफराज़ खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मंदीप सिंह, के गौतम, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉटरेल.
दिल्ली कैपिटल्स - श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कागिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, तुषार देशपांडे.
दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल/डेनियमल सैम्स, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा और कगीसो रबाडा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)