RR vs DC: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2020 का 30वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 162 रनों का लक्ष्य दिया. इसके बाद जब दिल्ली की टीम गेंदबाज़ी करने उतरी तो उसके तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्टजे ने इतिहास रच दिया.


दरअसल, नॉर्टजे ने राजस्थान की पारी के तीसरे ओवर में पांचवीं गेंद 156.22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी, जो आईपीएल 2020 की ही नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे तेज़ गेंद है. हालांकि, इस गेंद पर जोस बटलर ने लैप शॉट खेलकर चार रन बटोर लिए.


लेकिन नॉर्टजे ने इसके बाद अगली गेंद 155.21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाली और बटरल को बोल्ड कर अपना बदला लिया. ये दोनों ही गेंदे इस सीज़न की सबसे तेज़ गेंद हैं. इससे पहले आईपीएल में सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन के नाम था.


एनरिक नॉर्टजे के नाम अब आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज़ गेंद फेंकने के साथ ही आईपीएल 2020 में भी सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड हो गया है. इस साल सबसे तेज़ गेंद फेंकने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर नॉर्टजे का नाम है. वहीं तीसरे नंबर पर जोफ्रा आर्चर का नाम है. आर्चर ने इस सीज़न में 153.62 की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. वहीं आर्चर इसी सीज़न में 153.36 की स्पीड से भी गेंद डाल चुके हैं.


आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज़ गेंद फेंकने वाले गेंदबाज़-


एनरिक नॉर्टजे- 156.22


डेल स्टेन- 154.40


कगीसो रबाडा- 154.23


कगीसो रबाडा- 153.91


जोफ्रा आर्चर- 153.62